Breaking News

एंजेल हाई स्कूल के हॉल में वर्ग दसवीं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

एंजेल हाई स्कूल के हॉल में वर्ग दसवीं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट अजित कुमार सिंह

यह आयोजन वर्ग नौवीं के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा किया गया। इस विदाई समारोह में सर्वप्रथम नौवीं के छात्र छात्राओं ने मिलकर दसवीं के बच्चों का स्वागत गान के साथ उन्हें उनके स्थान पर बैठाया उसके बाद विद्यालय प्राचार्य सबीहा खानम ने सभी बच्चों को संबोधित किया उन्होंने बच्चों को अच्छे अंक के साथ दशवी प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया और जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इसके बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम आयशा के द्वारा लेजा रे लेजा रे पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद आलिया जोया फहद अलीना , नायला,फौजिया फरहीन, मशिरा, ड्रामा में, तथा एरम, आमरिन के द्वारा कांड गित और नित्य प्रस्तुत किया गया वर्ग नौवीं के छात्रों ने बोले टीचर के रूप में गीत और नृत्य प्रस्तुत किया किया । मंच का संचालन
एरम ,अभिषेक ,सफीना, नौवीं के छात्रों के द्वारा किया गया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …