Breaking News

मनीगाछी प्रखंड के टटुआर पंचायत अंतर्गत बिसौल गांव में अवस्थित अति प्राचीन श्री श्री 108 बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित पार्वती मंदिर में

सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित पार्वती मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा आज
—————
मनीगाछी प्रखंड के टटुआर पंचायत अंतर्गत बिसौल गांव में अवस्थित अति प्राचीन श्री श्री 108 बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित पार्वती मंदिर में

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट अजित कुमार सिंह

शुक्रवार को देवी पार्वती की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुधवार 5 फरवरी से बनगांव महिषी से आये आचार्य महेंद्र झा के नेतृत्व में पं शीला कांत झा, पं राकेश मिश्रा, पं सदानंद झा एवं पं पवन कुमार झा के द्वारा अखंड यज्ञ-अनुष्ठान किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को 108 कुमारी कन्याओं द्वारा निकाले गए भव्य कलश शोभा-यात्रा के साथ जयपुर के कलाकारों द्वारा निर्मित देवी पार्वती की प्रतिमा मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए लाई गई। योगेंद्र झा की अगुवाई में ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित पार्वती मंदिर में महाशिवरात्रि से ठीक पहले प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा किए जाने को लेकर ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के पड़ोसी गांव के लोगों में अद्भुत भक्ति का माहौल बना हुआ है ।
श्री श्री 108 बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में लगे शिलापट्ट के अनुसार नर्मदा कुंड से प्राप्त शिव दंपति व गणेश की मूर्ति के साथ शिवलिंग की स्थापना 1763 शाके की चैत्र शुक्ल दशमी बृहस्पति को महान शिव उपासक एवं अपने समय के प्रकांड विद्वान सिद्धेश्वर नाथ मिश्र ने की थी। इसकी स्थापना के करीब 178 साल बाद परिसर में पार्वती मंदिर का निर्माण होने से स्थानीय लोग खासे उत्साहित हैं। जानकार बताते हैं कि यहां स्थापित तीनों मूर्तियों में से दो मूर्तियां गिरजापति भगवान शिव की सायुज्य मुक्ति की प्राप्ति के लिए तथा तीसरी गणेश की मूर्ति के साथ शिवलिंग की स्थापना सकल अभिलाषित मनोकामना की शीघ्र प्राप्ति के लिए की गई है। मंदिर में प्रवेश करते ही यहां स्थापित शिवलिंग भक्तों को विशेष रूप से आकर्षित करता है।
समय के प्रवाह में खंडहर में तब्दील हो चुके इस मंदिर का वर्ष 1982 में ग्रामीणों ने एकजुट होकर जीर्णोद्धार कराया और तब से बड़े ही धूमधाम के साथ यहां तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाता है। सिद्धेश्वर नाथ महादेव के प्रति बिशौल व टटुआर सहित आसपास के पड़ोसी गांव के लोगों में आस्था का भाव इस कदर है कि शिवरात्रि के अवसर पर सैकड़ों कावड़िया सिमरिया से पैदल गंगाजल लाकर यहां जलाभिषेक करते हैं। जिसमें सभी जातियों के बच्चे, बूढ़े और महिलाएं शामिल होते हैं।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …