Breaking News

मनीगाछी सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में माता पार्वती की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में माता पार्वती की प्राण-प्रतिष्ठा की गई
—–
माता

दरभंगा news24live न्यूज़ डेस्क अजित कुमार सिंह रिपोर्ट

पार्वती के साथ गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमा भी स्थापित की गई
—————
मनीगाछी प्रखंड के टटुआर पंचायत अंतर्गत बिसौल गांव में अवस्थित अति प्राचीन श्री श्री 108 बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित पार्वती मंदिर में देवी पार्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। इससे पूर्व पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनगांव महिषी से यहां पधारे आचार्य महेंद्र झा के नेतृत्व में पं शीला कांत झा, पं राकेश मिश्रा, पं सदानंद झा एवं पं पवन कुमार झा के द्वारा अखंड यज्ञ-अनुष्ठान किया गया। शुक्रवार को वेद मंत्रोच्चारण के साथ जयपुर के कलाकारों द्वारा निर्मित देवी पार्वती की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। नवनिर्मित मंदिर में पार्वती की प्रतिमा के साथ भगवान गणेश एवं कार्तिकेय की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित की गई। योगेन्द्र झा की अगुवाई में ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित पार्वती मंदिर में महाशिवरात्रि से ठीक पहले प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा किए जाने को लेकर ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के पड़ोसी गांव के लोगों में अद्भुत भक्ति का माहौल बना हुआ है । संध्या वेला में केदारनाथ कुमर एवं मिथुन दास की टीम द्वारा प्रस्तुत भक्ति संगीत का कार्यक्रम लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहा।
शुक्रवार को मूर्ति स्थापना के पश्चात माता पार्वती एवं बाबा सिद्धेश्वरनाथ के पावन परिणय की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रश्म अदायगी की गई। शनिवार को अखंड अष्टयाम की शुरुआत की जाएगी तथा इसकी समाप्ति उपरांत सोमवार को माता पार्वती एवं बाबा सिद्धेश्वरनाथ के पावन परिणय की चतुर्थी पूजा आयोजित की जाएगी। इस दिन दोनों मंदिरों पर पाग चढ़ाकर वैदिक परम्परा अनुरूप शिव-पार्वती का गंठबंधन भी किया जाएगा। इस अवसर पर अमरकांत झा, परमानंद झा, कृपानन्द झा, विद्यानंद झा, सीताराम झा, प्रवीण कुमार झा, हर्ष मिश्र, सुमन कुमार, भगवानजी झा, संजीव झा, रौनक झा, प्रफुल्ल मिश्र, नारायण राय, कमलेश राय, साहेब राय आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …