Breaking News

बेनीपुर अनुमंडल के बहेड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटना कारित करने से पूर्व ही एक अभियुक्त को एक देशी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार  

बेनीपुर अनुमंडल के बहेड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटना कारित करने से पूर्व ही एक अभियुक्त को एक देशी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार

बेनीपुर अनुमंडल के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत  समय 10:00 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अवैध आग्नेयास्त्र लेकर घुम रहा है तथा किसी गंभीर घटना को कारित करने कि योजना बनाये हुए है। सूचना पर ग्राम हावीडीह वार्ड न० 1 पहुंचा तो ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा था जिसके निशानदेही पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया।

नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मो० मंजूर आलम पिता स्व० मो० मुस्लिम सा० हावीडीह थाना बहेड़ी जिला दरभंगा बताया जिसके तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ पूछताछ के क्रम में बताया गया कि जमीनी विवाद के कारण ये मो० नूर आलम को गोली मारने के उद्देश्य से देशी कट्टा लाया था।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कि जा रही है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः

01. मो० मंजूर पिता स्व० मो० मुस्लिम सा० हावीडीह थाना बहेड़ी जिला दरभंगा ।

 

बरामदगी:-

01. एक देशी कट्टा

 

छापामारी टीम में शामिल :-

1. थानाध्यक्ष पु०अ०नि० वरुण कुमार गोस्वामी,

2. प्र०पु०अ०नि० रौशन कुमार साथ शस्त्र बल ।

 

Check Also

पीजी रसायन विभाग में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

🔊 Listen to this पीजी रसायन विभाग में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ विकसित …