कैरियर कॉउंसलिंग की सफलता को लेकर आयोजित हुई बैठक
दरभंगा महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन ब्रह्मस्थान लहेरियासराय में आयोजित हुआ । इस बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए ।

बैठक के सम्बंध में कोषाध्यक्ष प्रखर झा ने बताया कि यह बैठक तैयारी के मध्यनजर आयोजित की गई थी । जिसमें दरभंगा स्थित जुबली हॉल में कार्यक्रम सम्पादित करने का निर्णय लिया गया था । इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दरभंगा – एसएसपी दरभंगा – एडीजे दरभंगा – DMCH अधीक्षक – CA प्रभाष झा – नूतन चौधरी – डॉ मृदुल शुक्ला समेत अनेको विद्वान लोग शामिल होंगे जो दरभंगा के युवा को कैरियर सम्बंधित व्याख्यान देंगे । इस अवसर पर समिति छात्र-छात्रा उपस्थित होंगे । इस बैठक में अध्यक्ष अभिषेक झा , उपाध्यक्ष दिवाकर मिश्रा , मनीष पांडेय , ऋतु राज , मिहीर झा समेत कई लोग उपस्थित थे। भवदीय अमन सक्सेना
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal