Breaking News

दरभंगा / लहेरियासराय महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन ब्रह्मस्थान लहेरियासराय में आयोजित हुआ । इस बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए ।

कैरियर कॉउंसलिंग की सफलता को लेकर आयोजित हुई बैठक

दरभंगा महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन ब्रह्मस्थान लहेरियासराय में आयोजित हुआ । इस बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए ।

दरभंगा news 24 live न्यूज़ डेस्क अजित कुमार सिंह रिपोर्ट

बैठक के सम्बंध में कोषाध्यक्ष प्रखर झा ने बताया कि यह बैठक तैयारी के मध्यनजर आयोजित की गई थी । जिसमें दरभंगा स्थित जुबली हॉल में कार्यक्रम सम्पादित करने का निर्णय लिया गया था । इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दरभंगा – एसएसपी दरभंगा – एडीजे दरभंगा – DMCH अधीक्षक – CA प्रभाष झा – नूतन चौधरी – डॉ मृदुल शुक्ला समेत अनेको विद्वान लोग शामिल होंगे जो दरभंगा के युवा को कैरियर सम्बंधित व्याख्यान देंगे । इस अवसर पर समिति छात्र-छात्रा उपस्थित होंगे । इस बैठक में अध्यक्ष अभिषेक झा , उपाध्यक्ष दिवाकर मिश्रा , मनीष पांडेय , ऋतु राज , मिहीर झा समेत कई लोग उपस्थित थे। भवदीय अमन सक्सेना

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …