युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को पोखर में फेंका
डीएसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना
गुरूवार की रात से गायब था मो दिलशाद

बिस्फी थाना क्षेत्र के भतौरा गांव में एक युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय मो दिलशाद पिता,मो अल्लाउद्दीन के रूप में की गई है।मो दिलशाद गुरूवार की शाम के बाद से लापता था। शाम चार बजे जब एक महिला घास काटने पहुंची तो खून से सना कपड़ा और चप्पल किनारे पर देख शोर मचायी।इसके बाद सूचना जैसे ही गांव में मिली तो गांव के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ,एएसआई धर्मेन्द्र कुमार,पिंकू सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। मल्लाह की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक दिलशाद के चेहरे,सर गाल पर जख्म के गहरे निशान थे।उसे धारदार हथियार से नृशंस पूर्वक काट कर हत्या की गयी थी।।मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर ।सूचना मिलने पर एफएसआई की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। बिस्फी थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए तकनीकी सेल के अलावे डांग स्क्वायर को भी बुलाया जा रहा है। इधर घटना के बाद दिलशाद की मां ने बतायी कि जमीनी विवाद के कारण उसके बेटे को बाहर से अपराधी को बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी है। मां ने सुबकते हुए कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए। नहीं तो मैं भी अपनी जान दे दूंगी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal