Breaking News

युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को पोखर में फेंका डीएसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना

युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को पोखर में फेंका

 

डीएसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना

 

गुरूवार की रात से गायब था मो दिलशाद

बिस्फी थाना क्षेत्र के भतौरा गांव में एक युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय मो दिलशाद पिता,मो अल्लाउद्दीन के रूप में की गई है।मो दिलशाद गुरूवार की शाम के बाद से लापता था। शाम चार बजे जब एक महिला घास काटने पहुंची तो खून से सना कपड़ा और चप्पल किनारे पर देख शोर मचायी।इसके बाद सूचना जैसे ही गांव में मिली तो गांव के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ,एएसआई धर्मेन्द्र कुमार,पिंकू सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। मल्लाह की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक दिलशाद के चेहरे,सर गाल पर जख्म के गहरे निशान थे।उसे धारदार हथियार से नृशंस पूर्वक काट कर हत्या की गयी थी।।मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर ।सूचना मिलने पर एफएसआई की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। बिस्फी थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए तकनीकी सेल के अलावे डांग स्क्वायर को भी बुलाया जा रहा है। इधर घटना के बाद दिलशाद की मां ने बतायी कि जमीनी विवाद के कारण उसके बेटे को बाहर से अपराधी को बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी है। मां ने सुबकते हुए कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए। नहीं तो मैं भी अपनी जान दे दूंगी।

Check Also

पीजी रसायन विभाग में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

🔊 Listen to this पीजी रसायन विभाग में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ विकसित …