Breaking News

दरभंगा जिला के मऊ बेहट निवासी किसान सलाहकार वेद प्रकाश झा तथा पंचायत समिति सदस्य अल्पना देवी के कनिष्ठ पुत्र शिवम कुमार झा ने कठिन मेहनत तथा मेधा के बल पर अपने प्रथम प्रयास में ही मैथिली विषय से जेआरएफ में उत्तीरणता प्राप्त की।

दरभंगा में रहकर अपने प्रथम प्रयास में ही शिवम ने जेआरएफ में पायी सफलता जेआरएफ पास कर शिवम ने प्राध्यापक बनने का मार्ग प्रशस्त किया–डॉ मुश्ताक
शिवम कुशाग्र, अनुशासित तथा व्यवहार कुशल छात्र–प्रो रागनी रंजन
दरभंगा जिला के मऊ बेहट निवासी किसान सलाहकार वेद प्रकाश झा तथा पंचायत समिति सदस्य अल्पना देवी के कनिष्ठ पुत्र शिवम कुमार झा ने कठिन मेहनत तथा मेधा के बल पर अपने प्रथम प्रयास में ही मैथिली विषय से जेआरएफ में उत्तीरणता प्राप्त की।

दरभंगा news 24 live न्यूज़ डेस्क अजित कुमार सिंह रिपोर्ट

उनकी इस सफलता में सीएम साइंस कॉलेज के मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार झा तथा सीएम कॉलेज के मैथिली शिक्षकों का काफी योगदान रहा।ज्ञातव्य है कि शिवम सीएम कॉलेज के मैथिली विभाग के छात्र हैं, जिनकी साहित्य एवं रचनात्मक लेखन में गहरी रुचि है। साथ ही ये रंगमंच के कलाकार भी हैं। शिवम की इस सफलता से महाविद्यालय में हर्ष का वातावरण है।
शिवम ने आज प्रधानाचार्य तथा विभाग के शिक्षकों से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो मंजू राय, मैथिली प्राध्यापक डा सुरेश पासवान, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश राठौर,प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह, डॉ एकता श्रीवास्तव,राजनाथ पंडित तथा दिनेश झा आदि उपस्थित थे।
प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने कहा कि छात्रों को अपने भविष्य के प्रति गंभीर होना चाहिए।जेआरएफ जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफल होना गर्व की बात है,क्योंकि इससे प्राध्यापक बनने का मार्ग प्रशस्त होता है। शिवम की इस सफलता से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आरएन चौरसिया ने कहा कि स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में ही उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण होकर शिवम ने एक आदर्श छात्र होने का प्रमाण दिया है,जो अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है। सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले शिवम में नेतृत्वक्षमता का प्रशंसनीय गुण है।
मैथिली विभागाध्यक्षा प्रो रागनी रंजन ने कहा कि शिवम कुशाग्र,अनुशासित तथा व्यवहारकुशल छात्र है। यह जिज्ञासु प्रवृत्ति का कलाकार है,जिसने विश्वविद्यालय तथा राज्य स्तरीय कई पुरस्कार प्राप्त किया है।मैथिली प्राध्यापिका प्रो अभिलाषा कुमारी ने कहा कि शिवम परिश्रमी तथा लगनशील छात्र है,जिसने इस परीक्षा में उतीर्णता प्राप्त कर अपने परिवार-समाज के साथ ही मैथिली विभाग तथा महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …