Breaking News

दरभंगा मंच को गंगाजल से धोने के विरोध में निकाला गया प्रतिवाद मार्च कन्हैया कुमार पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च

मंच को गंगाजल से धोने के विरोध में निकाला गया प्रतिवाद मार्च
कन्हैया कुमार पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च
दरभंगा

दरभंगा news24live रिपोर्ट अजित कुमार सिंह

यूथ इंडिया नेशनल कॉर्डिनेशन कमिटी दरभंगा जिला के द्वारा मिथिला विश्वविद्यालय चौरंगी से लेकर कॉ० भोगेंद्र झा चौराहा तक लगातार कन्हैया कुमार के काफिले पर हो रहे हमले और राज मैदान के मंच को विगत दिनों छात्र संघ और भाजपा के द्वारा गंगाजल से धोने के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। इस प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष शशि रंजन प्रताप सिंह, आईसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस राज, छात्र जाप के दीपक स्टार आदि ने किया। वही प्रतिवाद मार्च के दौरान छात्र लगातार सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के विरोध में मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे एवं लगातार कन्हैया के काफिले पर हो रहे हमले के लिए बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रतिवाद मार्च कॉ० भोगेंद्र झा चौराहा पर एक सभा में तब्दील हो गई। जिसको संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार के संरक्षण में लगातार जन गण मन यात्रा जो डॉक्टर कन्हैया कुमार के नेतृत्व में निकला है उस पर हमला करवाया जा रहा है। इस हमला को बिहार की छात्र नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगी। वही छात्र नेताओं ने विगत दिनों जो जन गण मन यात्रा दरभंगा आई थी और उस यात्रा के द्वारा राज मैदान में एक विशाल जनसभा हुई थी जिस जनसभा को डॉक्टर कन्हैया कुमार ने संबोधित किया था उस जनसभा स्थल के मंच को मिथिला विश्वविद्यालय के चुने हुए छात्र संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गंगाजल से धोकर विश्वविद्यालय और जिला के अंदर सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र संघ को अविलंब बर्खास्त करने की मांग किया है वही मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र संघ पर जिला प्रशासन के द्वारा भी कार्रवाई करने की मांग की है। वक्ताओं ने गंगाजल से मंच को धोने के पीछे छात्र संघ और भाजपा के मनुवादी मानसिकता को बताया है इसी मानसिकता के लोगों ने कुछ वर्ष पूर्व बिहार के महादलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा राजनगर के मंदिर में पूजा अर्चना करके वापस जाने के बाद मंदिर को धोना वही योगेश्वर पासवान जो कि सीएम कॉलेज के प्रिंसिपल थे उसके तबादले के बाद प्रधानाचार्य कक्ष को गंगाजल से धोना एवं जनकवि नागार्जुन के द्वारा मुसहर समुदाय के कष्ट को कहानी के रूप में बेलचनवा लिखने के बाद नागार्जुन को गांव से बाहर निकाला था। साथ ही छात्र-नौजवानों से आवाह्न किया है कि इस सोच के खिलाफ छात्र-नौजवान अपने संघर्ष को तेज करें। सभा को भाकपा माले के युवा नेता देवेंद्र कुमार, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, आइसा के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी, एआईएसएफ राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मृत्युंजय मृणाल, जिला परिषद सदस्य अमित कुमार सिंह, आइसा के जिला सचिव विशाल माँझी, मोहम्मद तालिब, शमशे तबरेज,मोहम्मद साहबउद्दीन, जाप के राज कार्यकारी अध्यक्ष दीपक झा आदि ने संबोधित किए।
शरद कुमार सिंह
जिला सचिव, AISF, दरभंगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …