Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद का वार्षिक दिवस कार्यक्रम छात्रोत्सव के रूप में सी.ऍम.कॉलेज के कर्पूरी ललित भवन में मनाया गया.

दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद का वार्षिक दिवस कार्यक्रम छात्रोत्सव के रूप में सी.ऍम.कॉलेज के कर्पूरी ललित भवन में मनाया गया।

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट अजित कुमार सिंह

जिसकी मंद सुवासित बयार दर्शकों के मन, आत्मा को सहला गया. डी.पी.एस. दरभंगा को सुरक्षित एवं विश्वसनीय बनाने वाले लोगो के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ.मुशताक अहमद प्राचार्य सी.ऍम. कॉलेज दरभंगा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती वैजयंती खेडिया मेयर दरभंगा की आगवानी की गयी. अतिथियों के सम्मान में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किये. तत्पश्चात उन्हें दरभंगा की विशिष्टता पाग चादर से सम्मानित किया गया. अतिथियों को सम्मानित करने के पश्चात् दीप प्रज्वलन की परम्परा का निर्वहन हुआ. उनलोगों के स्वागत संभाषण के दौरान असीमित प्रतिकूल परिस्थितियों के निरोधक प्राचार्य श्री संजय कुमार झा ने बताया कि आज उन्हें बेइंतिहा खुशी है कि वे अपने क्षेत्र के सम्मानीय लोगों का सम्मान कर रहे हैं, जिसकी मिट्टी में उनकी परवरिश है. उन्होंने छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील किया कि आज जो छात्र छात्राएं हम लोगों के समक्ष छोटे छोटे बालक बालिकाओं की रूप में हैं वे ही कल समाज और देश की बाग़ डोर संभालेंगे. अतः उनकी परवरिश में किसी प्रकार की कोताही अपेक्षित नहीं है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से शुरू हुआ. विद्यालय की छात्राओं अदिति एवं कुमुद के द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति पेश की गयी. छात्राओं ने सर्वशक्तिमान ईश्वर की अरबी प्रस्तुति हम्द की प्रस्तुति दे कर भारत की विविधता को संरक्षित करने का प्रयास किया. मुख्य अतिथि डॉ. मुशताक अहमद प्राचार्य सी.ऍम. कॉलेज दरभंगा को डी.पी.एस. कादिराबाद दरभंगा का प्रयास अच्छा लगा. डॉ. मुश्ताक अहमद डी.पी.एस. के प्रबंध निदेशक की सराहना यह कहते हुए किया कि एक कुशल दल को चुन कर एक विद्यालय बनाया है, जिससे भली प्रकार से कार्य निष्पादित करवाए जा रहे हैं. उन्होंने अपने अभिभाषण में अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल के जाने के पश्चात उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा की अभिभावकों को अपने बच्चों को डॉक्टर इंजिनियर बनाने से पहले एक अच्छा इन्सान बनाने की जरूरत है. तत्पश्चात स्कूल छात्र छात्राओ के द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी जिसे नवम वर्ग के छात्र छात्राओ के द्वारा गणपति बाप्पा मोरया की प्रस्तुति के पश्चात कक्षा बिगिनर के बहुत छोटे छोटे छात्र छात्राओ की नृत्य नाटिका ने मन को मोह लिया. विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ शोएब अहमद खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के पूरी प्रबंधन की जिम्मेवारी उनकी है. उन्होंने विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों से जो वादा नामांकन के समय किया है उसे पूरा करने की जिम्मेवारी समस्त विद्यालय परिवार की है. वे डी.पी.एस. कादिराबाद दरभंगा को उस कतार में खड़ा देखने को इच्छुक हैं, जिसके लिए प्राचीन भारत की शैक्षणिक संस्थान जानी जाती रह चुकी है, इसके लिए उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों का आवाहन किया. विद्यालय की विशिष्टता मार्शल आर्ट का क्रियान्वयन ब्लैक बेल्ट होल्डर छात्र आदित्य अग्रवाल आदि के द्वारा दिखाया गया. और अंत में विद्यालय उपप्राचार्य श्रीमती अनुराधा सेन धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय परिवार अभिभावक एवं समस्त लोगो से अपील कीं कि बेहतर समाज के विनिर्माण में हमारे संग उठें, संग चलें।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …