Breaking News

दरभंगा  जिले में महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीपीएम डॉ.ऋचा गार्गी की अध्यक्षता में संकुल संघ की अध्यक्षा दीदियों का एक दिवसीय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम जीविका जिला कार्यालय में आयोजित किया गया।   

• महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर

 

• संकुल संघों की अध्यक्षा दीदियों का बैठक सह उन्मुखीकरण

 

दरभंगा  जिले में महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीपीएम डॉ.ऋचा गार्गी की अध्यक्षता में संकुल संघ की अध्यक्षा दीदियों का एक दिवसीय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम जीविका जिला कार्यालय में आयोजित किया गया।

बैठक में राज्य परियोजना प्रबंधक-गैर कृषि सह जिला मेंटर समीर कुमार ने भी हिस्सा लिया उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक में सभी दीदियां महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित दिखीं।

डीपीएम डॉ.ऋचा गार्गी ने बताया कि इस कार्यक्रम में संकुल संघों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सीएलएफ (संकुल स्तरीय संघ) के माध्यम से सभी ग्राम संगठनों का अनुश्रवन और मूल्यांकन किया जाएगा।

सामाजिक विकास प्रबंधक नरेश कुमार और प्रशिक्षण अधिकारी अमित कुमार ने जिले के सभी प्रखंडों से आए संकुल संघ के अध्यक्षों को कार्यक्रम के उद्देश्यों और तैयारियों के बारे में विस्तार से समझाया।

 

• संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम में पंचायत स्तर की सार्वजनिक समस्याओं दुर किया जाएगा। साथ ही,महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं की लाभार्थी महिलाएं अपने अनुभव साझा कर अन्य महिलाओं को प्रेरित करेंगी।

महिला संवाद कार्यक्रम न केवल महिलाओं को जागरूक करेगा,बल्कि उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी करेगा।

सभी संकुल संघ की अध्यक्षा दीदियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम की तैयारी और संचालन को सुनिश्चित करें,यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए एक ऐसा मंच साबित होगा,जहाँ वे न केवल अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं को व्यक्त कर सकेंगी बल्कि सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एकजुट भी हो सकेंगी।

 

 

Check Also

दो परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल (NEET) प्रवेश के तैयारी हेतु लिखित परीक्षा

🔊 Listen to this   दो परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल …

18:22