दरभंगा के हसन चौक लालबाग में भक्ति के बीच खूनी खेल
चैती नवरात्रा में दरिंदगी की बड़ी वारदात युवक को घर में घुसकर तलवार से काट डाला। तलवारों से छलनी अभिषेक की लाश देखकर दरभंगा के हसन चौक लालबाग में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला में चैती दुर्गा पूजा के दौरान हुए प्रसाद विवाद ने एक युवक की जान ले ली। सोमवार देर रात अभिषेक कुमार के घर में घुसकर तलवार और धरहर हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले चैती नवरात्र के प्रसाद वितरण के दौरान विवाद शुरू हुआ था। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लड़कों ने मृतक अभिषेक कुमार के साथ मारपीट की थी। घटना के बाद मामला क्षमता नहीं दिखा और बीती रात प्रतिमा विसर्जन से लौट के दौरान कुछ युवकों ने घर में घुसकर अभिषेक पर तलवार से ताबड़तोड हमला कर दिया जब परिवार वालों ने अभिषेक को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने दीपक कुमार और एक अन्य पर भी तलवार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने तत्काल अभिषेक को डीएमसीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिषेक की मौत की खबर फैलते ही गुस्सा आए परिजनों ने हसन चौक के पास सड़क जाम कर हंगामा किया मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और काफी प्रयास के बाद जाम को हटवाया। पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है और घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के चाचा ने बताया कि तीन दिन पहले प्रसाद विवाद के दौरान मोहल्ले के कुछ लड़कों ने अभिषेक से मारपीट की थी बीती रात वही लड़की दोबारा आए और तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।