Breaking News

क्लब के 7 वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी शादी की सालगिरह को समारोह पूर्वक मनाया।

यूनेस्को क्लब औफ दरभंगा नें महाराजा होटल के सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया वहीं क्लब के 7 वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी शादी की सालगिरह को समारोह पूर्वक मनाया।

यूनेस्को क्लब आफ दरभंगा ने कल रात स्थानीय महाराजा होटल के सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्लब के 7 वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा शादी के सालगिरह को यादगार पूर्वक मनाया गया। जिसमें डॉ अमोला- डॉ लालमोहन झा , डॉ अलका द्विवेदी- डॉक्टर बीबी शाही, सुधा – डॉक्टर एस एन सराफ , आशा – रतन कुमार खेड़िया , गार्गी – डॉ राजेश द्विवेदी , रानी – ललित खेतान , डॉक्टर स्वाति शिखा- डॉक्टर मनीष कुमार प्रसाद ने सपरिवार उपस्थित होकर अपनी अपनी शादी के सालगिरह को धूमधाम से मनाया सर्वप्रथम पति पत्नी दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई तत्पश्चात केक काटकर सालगिरह की शुभकामनाएं दी। क्लब की ओर से सभी दंपति को सदस्यों के द्वारा उपहार प्रदान किया गया । सभी दंपति ने अपने वैवाहिक जीवन के संदर्भ में खट्टी मीठी बातों को बताकर अपनी यादों को तरोताजा किया । संपूर्ण कार्यक्रम का मनोरंजक ढंग से मिनी प्रियदर्शनी के द्वारा संचालन करते हुए सभी दंपतियों के बीच गेम भी खिलाऐ गए जिसका सभी ने जमकर लुफ्त उठाया।

 

सर्वप्रथम सभी ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया तथा वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की क्लब सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के साथ-साथ पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम को फैमिली गेट टूगेदर के रूप में आयोजित करती रही है और आगे भी आयोजन किया जाएगा आज के इस एकाकी एवं भाग दौड़ भरे जीवन में यह कार्यक्रम सभी को बहुत सुकून दे जाता है। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष ललित खेतान के द्वारा किया गया क्लब के प्रधान सचिव ने कार्यक्रम की व्यवस्था करते हुए मधुर गीत सुनाए साथ ही डॉक्टर अमोला एवं कार्यक्रम संयोजक मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल, डाॅ जगत नायक ने भी गीत एवं कविता सुना कर भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम में बिनोद कुमार सिंह, प्रो• रघुनाथ शर्मा , प्रो• मधु रंजन प्रसाद , डॉ रामबाबू खेतान, डाॅ ब्रजमोहन मिश्रा , विशाल गौरव, डॉ शीला साहू ,डॉक्टर रूही यासमीन , कुमार आशुतोष, राजकुमार मारीवाल, सिद्धू मल, डॉ अभय कुमार कश्यप , डॉ सलीम अख्तर , नीरज खेड़िया आदि की सपरिवार सहभागिता रही एवं सबो ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …