Breaking News

दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, पिता पुत्र की मौके पर हुई मौत एक अन्य घायल

दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, पिता पुत्र की मौके पर हुई मौत एक अन्य घायल

 

वृहस्पतिवार को दरभंगा में भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिले के सोभन चौक पर आज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता पुत्र को कुचल दिया जिससे पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतकों में जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटहर महुली गाँव के 56 वर्षीय लालबचन मंडल और उसी के 21 वर्षीय पुत्र लाल मंडल शामिल है। बताया गया है कि तीन दिन पहले दोनों पिता पुत्र मजदूरी करने के लिए मुजफ्फरपुर जिले के बलिया गये थे और काम पर से लौटने के क्रम में सोभन चौक पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक लाल मंडल की हाल ही में महज 12 महीने पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती भी है।

 

वही इस हादसे के बाद घर में जीविकोपार्जन के लिए दोनों पिता पुत्र ही था जो हादसा का शिकार हो गया है अब इस हादसे के बाद घर में जीवकोपार्जन में काफी दिक्कतें आ सकती है ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …