Breaking News

बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना

 

बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना*

 

दरभंगा  -समाहरणालय परिसर से सहायक समाहर्त्ता,अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन एवं श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में यह जागरूकता वाहन बाल श्रम उन्मूलन के प्रति समाज को जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि बच्चों से काम कराना गैरकानूनी है एवं आमजनों से अपील है कि वे अपने बच्चो से काम न करवाये एवं उन्हें शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षित करें।

श्रम संसाधन विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित प्रचार-प्रसार करने का उद्देश्य यह है कि नियोजकों द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य न ले। अगर नियोजकों द्वारा कार्य लिया जाता है तो श्रम संसाधन विभाग द्वारा उन पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाती है,जिसके संबंध में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आमजनों को जागरूक होने की आवश्यकता है,क्योंकि आज का शिक्षित बालक कल एक अच्छा नागरिक साबित होगा।

 

 

नियमानुसार बिमुक्त कराकर बाल कल्याण समिति दरभंगा के समक्ष उपस्थापित कर उनके पुनर्वास की अग्रेतर कार्रवाई की जाती है। साथ ही दोषी नियोजकों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है एवं माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के द्वारा एम सी मेहता बनाम तमिलनाडु सरकार में दिए गए आदेश के आलोक में ऐसी दोषी नियोजकों से 20 हजार रूपये प्रति बाल श्रमिक वसूली की जाती है।

जिला बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष में जमा कराया जाता है तथा यह राशि जमा नहीं कराने वाले नियोजकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद अलग से दायर कर राशि की वसूली की कार्रवाई की जाती है।

 

*बाल श्रमिकों के माता-पिता एवं उनके परिवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर अच्छादित किया जाता है ताकि वह बच्चों और उनका परिवार समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें तथा उनके बच्चे पुनः बाल श्रम की ओर नहीं जाए।*

*श्रम अधीक्षक द्वारा कहा कि बच्चों से काम कराने वाले व्यक्ति किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जाएंगे तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी*

आज के दरभंगा समाहरणालय में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिंहवाड़ा लक्ष्मण कुमार झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घनश्यामपुर बमबम कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान शुभम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेनीपुर नवचन्द्र प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी केवटी दिलीप कुमार, कार्ड्स संस्था से जिला समन्वयक नारायण कुमार मजुमदार, प्रयास जैक दरभंगा से नारद मंडल, विरेन्द्र कुमार झा, आश्रय ट्रस्ट संस्था के समन्वयक समीर पॉल एवं निवेश कुमार महिला वन ऑफ सेंटर से जिला परियोजना प्रबंधक जयंती सिंहा एवं उप श्रम आयुक्त कार्यालय दरभंगा के कई कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे ।

 

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *