मनिगाछी थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्त के घर की गई विधिवत कुर्की…
मनिगाछी थाना कांड संख्या 150/23 दिनांक 23.07.23 धारा 147/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त मो० फैज जुबैर खान पे० जुबैर खान सा० पैठान कबई थाना नेहरा जिला दरभंगा के घर आज दिनांक – 01.05.25 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर/अंचल पुलिस निरीक्षक,बहेड़ा के उपस्थिति में मनिगाछी थाना के द्वारा विधिवत कुर्की की कार्रवाई की गई।
ज्ञात हो कि पूर्व में माननीय न्यायालय से निर्गत इश्तिहार की कारवाई की गई थी।