Breaking News

गढ़पुरा राजौर पंचायत में समस्तीपुर आंख अस्पताल द्वारा आयोजित मेगा निःशुल्क आंख जांच शिविर का उद्घाटन

गढ़पुरा राजौर पंचायत में समस्तीपुर आंख अस्पताल द्वारा आयोजित मेगा निःशुल्क आंख जांच शिविर का उद्घाटन

 

गढ़पुरा प्रखंड के राजौर पंचायत सरकार भवन में समस्तीपुर आंख अस्पताल के सौजन्य से निःशुल्क आंख जांच शिविर का विधिवत रूप से फीता काटकर उदघाटन समाजसेवी त्रिभुवन कुमार, पंचायत मुखिया पति ओम प्रकाश यादव उप मुखिया अरविन्द कुमार यादव रामबालक यादव एवं शिविर नियंत्रक निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा, “समस्तीपुर आंख अस्पताल ने इस क्षेत्र में मानवता और इंसानियत का परिचय देते हुए जो पहल की है, वह अत्यंत सराहनीय है। इसके लिए हम संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। शिविर के माध्यम से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल सका, जिससे स्थानीय जनमानस में हर्ष का महसूस हुआ

 

मुखिया पति ओम प्रकाश यादव उप मुखिया अरविंद कुमार यादव ने कहा हमें बेहद खुशी मिला है कि हमारे पंचायत में सरकार के द्वारा अधिकृत संस्थान के नेतृत्व में शिविर लगाया है जिससे हमारे राजौर पंचायत के सैकड़ों मरीजों ने निःशुल्क आंखों की जांच किया जा रहा है । हम सभी जनप्रतिनिधियों संस्थाओं का स्वागत करते हैं और उन्हें हरसंभव आगे भी सहयोग देने का पूर्ण भरोसा दिलाते हैं

 

शिविर नियंत्रक निशांत कुमार ने जानकारी दी कि यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क होता है, जिसमें आधुनिक मशीनों द्वारा आंखों की जांच, रक्त जांच, ब्लड प्रेशर जांच, मोतियाबिंद की पहचान एवं ऑपरेशन की सुविधा, लेंस प्रत्यारोपण सहित मरीजों को अस्पताल तक आने-जाने की व्यवस्था, दवाइयां, चश्मा, भोजन, बेड, चाय-बिस्किट आदि सभी सुविधाएं मुफ्त में प्रदान की जाती हैं।

 

इस शिविर में मेगा कैंप का सुपरवाइजर निशांत भारती सलाहकार मनीष कुमार कैंप इंचार्ज पिंटू कुमार कैंप प्रमोटर अमृत कुमार डॉ सोनू विश्वकर्मा

ऑप्टिमिस्ट्रीज रजवीर राय फैसिलिटी को-ऑर्डिनेट जितेंद्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Check Also

• पेयजल संकट समाधान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित   • डी.एम. लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

🔊 Listen to this   • पेयजल संकट समाधान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *