आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर स्वीप कोर कमिटी की हुई बैठक

दरभंगा आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के स्वीप गतिविधियों के संचालन एवं मतदान के प्रति जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों की क्रियान्वयन हेतु स्वीप कोर कमिटी की बैठक हुई ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम स्वीप संबंधी कार्य योजना की तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।
• बैठक में उप निर्वाचन द्वारा बताया गया कि विगत चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है,उस मतदान के निर्वाचकों को विशेष अभियान के तहत मतदान के प्रति जागरूक किया जाय।
चुनाव में शत-प्रतिशत वोटर टर्न आउट सुनिश्चित किया जाना।
उप विकास आयुक्त ने स्वीप संबंधित कार्य योजना की समय-समय पर समीक्षा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्वीप कोर कमिटी की अगली बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी सीडीपीओ को शामिल करने का निर्देश दिया।
बैठक में ,डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा,प्रियंका कुमारी,डीपीएम जीविका डॉ ऋचा गार्गी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal