Breaking News

• 11 मई को 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी कार्यालय परिचारी की परीक्षा

 

• 11 मई को 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी कार्यालय परिचारी की परीक्षा

 

• परीक्षा को स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें-डीएम

दरभंगा  जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर बताया गया कि बिहार कर्मचारी आयोग,पटना द्वारा कार्यालय परिचारी की प्रारम्भिक परीक्षा दरभंगा जिला के नगर क्षेत्र के 20 परीक्षा केन्द्रों पर,11 मई 2025 (रविवार) को 12.00 बजे मध्याह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी।

• जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त परीक्षा को हरहाल में स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाना है।

• अनुमंडल पदाधिकारी,सदर, दरभंगा उक्त परीक्षा में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा तिथि को सभी परीक्षा केन्द्र के आस-पास 200 मीटर की परिधि में भा०ना०सु०सं० की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा जारी करेंगे।

उक्त परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सूचारूपूर्वक परीक्षा संचालन कराने हेतु स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

• परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल परीक्षा तिथि 11 मई 2025 को 08:00 बजे पूर्वाह्न में निश्चित रूप से पहुँच जायेंगे।

• स्टैटिक दण्डाधिकारी परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं जाने देंगे तथा 09:00 बजे पूर्वाह्न से परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देख कर एवं बैद्य फोटो पहचान पत्र से उनके चेहरा का मिलान कर ही परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश करने देंगे।

अभ्यर्थियों को 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद प्रवेश नहीं करने देंगे। वे परीक्षा केन्द्र पर परीक्षोपरान्त परीक्षा सामग्री के सील बंद बक्से एवं परीक्षा से संबंधित सभी कागजात परीक्षा केन्द्र से गश्ती दल दण्डाधिकारी को हस्तानांतरित होने तक प्रतिनियुक्त रहेंगे एवं उक्त परीक्षा सामग्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

• कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ,पेजर/किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आदि कदाचारिता से संबंधित कोई भी सामग्री नहीं ले जायेंगे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *