Breaking News

 गनौरा तरबारा पंचायत में मीरा देवी द्वारा संचालित भारत गैस सब-डिस्ट्रिब्यूशन केंद्र का भव्य उद्घाटन  

 

गनौरा तरबारा पंचायत में मीरा देवी द्वारा संचालित भारत गैस सब-डिस्ट्रिब्यूशन केंद्र का भव्य उद्घाटन

सतत जीवकोपार्जन योजना ने बदली मीरा देवी की जिंदगी, अब बन रही हैं प्रेरणा की मिसाल

जीविका दीदी मीरा देवी बनीं आत्मनिर्भरता की प्रतीक, गैस एजेंसी का सफल संचालन शुरू

गनौरा तरबारा पंचायत के जीवन ज्योति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ से जुड़ी मीरा देवी द्वारा संचालित भारत गैस सब-डिस्ट्रिब्यूशन केंद्र का उद्घाटन समारोह सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक  आमोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जीविका के कई अन्य पदाधिकारी, ग्राम संगठन की सदस्याएं एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी ने मीरा देवी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र न केवल आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, बल्कि यह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। उन्होंने कहा कि सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत बिरौल प्रखंड के 730 से अधिक परिवार अब अपनी आजीविका के लिए स्वयं संसाधन खड़े कर रहे हैं और समाज में बदलाव की बुनियाद रख रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ग्रामीण महिलाएं अब केवल घर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज करा रही हैं।

मीरा देवी ने अपने संघर्ष की कहानी साझा करते हुए बताया कि जीविका से जुड़ने से पहले उनका जीवन बेहद कठिन था। आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं था और दो वक्त की रोटी जुटाना भी एक चुनौती थी। लेकिन जब वे लक्ष्मी जीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़ीं, तो सतत जीवकोपार्जन योजना के माध्यम से उन्हें किराना दुकान शुरू करने में मदद मिली। धीरे-धीरे जब दुकान से आमदनी बढ़ी तो उन्होंने बकरी पालन भी शुरू किया। आज वह भारत गैस का सब-डिस्ट्रिब्यूशन केंद्र सफलतापूर्वक संचालित कर रही हैं, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है और वह एक स्वाभिमानी जीवन जी रही हैं। उन्होंने जीविका की दीदियों और संगठन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रखंड परियोजना प्रबंधक  आमोद कुमार शर्मा ने कहा कि मीरा देवी की सफलता जीविका की सोच और प्रयासों की सकारात्मक परिणति है। उन्होंने बताया कि जीविका महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बना रहा है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना भी विकसित कर रहा है।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण पदाधिकारी  उत्तम कुमार, डीआरपी  रौशन कुमार, लेखापाल  प्रिय रंजन कुमार, एसजेवाई जिला नोडल  अजय कुमार, बीआरपी  मसुद्दीन इस्लाम एवं सामुदायिक समन्वयक  मनोज कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही ग्राम संगठन की अध्यक्ष  ज्ञानी देवी,  रेणु देवी,  फूल कुमारी देवी, एमआरपी  सुनीता देवी,   सुधा देवी,  नासिरा खातून, श्रीमती अनिता देवी,  मंजुला देवी तथा बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर मीरा देवी का उत्साहवर्धन किया। सभी उपस्थित लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *