Breaking News

जल-जमाव से परेशान लोगो ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन दिया 72 घंटो का अल्टीमेटम –  गांधीनगर वार्ड -17 में महीनों से चली आ रही जल-जमाव के समस्या को लेकर

जल-जमाव से परेशान लोगो ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन दिया 72 घंटो का अल्टीमेटम –
गांधीनगर वार्ड -17 में महीनों से चली आ रही जल-जमाव के समस्या को लेकर

दरभंगा news24live रिपोर्ट अजित कुमार सिंह

एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा गया हैं ज्ञापन के माध्यम से लोगो ने कहा विगत 20 जनवरी को गांधीनगर कटरहिया वासियो के द्वारा नगर निगम में जल-जमाव की समस्या को लेकर एक आंदोलन किया गया था जिसके बाद नगर आयुक्त ने लोगो को 15 दिनों में समस्या से समाधान का आश्वासन दिया था हमारे आंदोलन के बाद भी जल-जमाव के समस्या से निदान अब तक नहीं हो सका हैं जिस कारण लोगो में काफी गुस्सा हैं पिछले 20 जनवरी को गांधीनगर कटरहिया मोहल्ला के सेकड़ो लोगो ने पैदल मार्च कर नगर निगम प्रशासन को सचेत करने का काम किया था लोगो ने कहा वर्षो से चली आ रही जलजमाव की समस्या को लेकर आपके समक्ष आंदोलन किया था आपने भी हमारे आंदोलन को देखते हुए तत्काल एक नाला निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवा दिया कहा था की 15 दिनों में जल-जमाव की समस्या से निजात मिल जायेगा जिसके बाद आक्रोशित लोग आपकी बात मानते हुए अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया लेकिन आज महीना होने को हैं नाला निर्माण कार्य भी चल रहा हैं लेकिन अब तक गांधीनगर में जलजमाव की समस्या को कोई निदान नहीं निकल सका हैं ऐसे ठण्ड के समय में घरों और सड़को पर पानी होना यहाँ के लोगो के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात हैं जिसकी चिंता यहाँ किसी को नजर नहीं आ रहा हैं अब समस्या बहोत ज्यादा गंभीर हो गया हैं लोग काफी गुस्सा में हैं लाखों रुपया का टेंडर तो निकल गया लेकिन सामाधान अब तक नहीं मिला हैं लोगो ने आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से कहा
एक बार फिर हम आपके समक्ष एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखने आए हैं उम्मीद हैं की इस बार आप हमें निराश नहीं करेंगे अगर गाँधीनगर से जल-जमाव के समस्या का निदान अगर अगले 72 घंटो में नहीं होता हैं तो हम मजबूरन आंदोलन को बाध्य होंगे और दरभंगा बेनीपुर मुख्य सड़क एसएच 56 को पूर्णतः जाम करने को मजबूर होंगे हम भूख हड़ताल पर भी बैठने को बाध्य होंगे निवेदन किया गया हैं की जल जमाव के समस्या का तत्काल निदान करते हुए स्थायी निदान भी जल्द से जल्द निकाला जाय सामाधान नहीं होने के परिस्तिथि में 72 घंटो के बाद हम मुहल्ला वासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी आपकी होगी ज्ञापन का प्रतिलिपि डीएम दरभंगा,एसडीओ दरभंगा तथा आयुक्त दरभंगा को दिया गया हैं मौके पर एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना,विकाश चौधरी,नटवर शर्मा, मनोज मण्डल,सुनील मण्डल, गोलू शर्मा,चन्दन झा,नवीन कुमार नायक,राम राय,विपुल कुमार आदि मौजूद थे।
भवदीय अमन सक्सेना विश्वविद्यालय अध्यक्ष मिथिला स्टूडेंट यूनियन गांधीनगर कटरहिया वार्ड -17

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …