Breaking News

विश्व माहवारी स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। 

विश्व माहवारी स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

 

दरभंगा  विश्व माहवारी स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला पदाधिकारी दरभंगा के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर स्वच्छता प्रबंधन पर नियमित वीडियो खिलती कलियां प्रदर्शित किया गया।

• कार्यक्रम में रेड डॉट चैलेंज करते हुए बच्चियों को माहवारी के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

श्रीमती जयंती सिंह जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा बताया गया की माहवारी के स्वच्छता प्रबंधन से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। माहवारी के दौरान स्वच्छता का ख्याल रखें,स्वच्छ माहवारी प्रबंधन के उपयोग को अपनाए और स्वस्थ रहें।

श्रीमती अजमतुन निशा केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर दरभंगा के द्वारा बताया गया की बेटी है तो बड़ी खुशियां क्यों ना हो बड़ी तैयार हो तैयार रहो महावारियां तो लड़कियों की बड़ी होने की कुदरती प्रक्रिया है,इससे झिझकना या शर्माने की जरूरत नहीं है अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें स्वच्छ मासिक संसाधनों का उपयोग करें।

राज्यभर में हजारों माताएं अपनी बेटी को आने वाले कल के लिए तैयार कर रही हैं,आप भी अपनी बेटी को तैयार करें। इसीलिए बिहार सरकार के द्वारा स्कूलों में पढ़ने वाली सभी बालिकाओं को सीनेटरी नैपकिन राशि प्रदान की जाती है ।

 

सोशल वर्कर श्रीमती रंजू कुमारी द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर 28 और 29 में को माहवारी से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए फोन कर सकते हैं।

जिला हब फार इन एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के लैंगिक विशेषज्ञ श्री गोविंद कुमार द्वारा बताया गया की माहवारी में साफ सफाई कैसे रखें,संक्रमण से कैसे बचे।

वन स्टॉप सेंटर दरभंगा द्वारा उत्क्रमित विद्यालय उसमा हायाघाट में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कुमारी सावित्री,मिनी प्रियदर्शनी,अर्चना राय एवं मनमोहन राय शिक्षकों एवं स्कूल की सभी बच्चों ने भाग लिया।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *