आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान 30 मई तक विस्तारित
दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव,बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कार्ड निर्गत करने एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु 25 मई से 28 मई 2025 तक सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के माध्यम से विशेष अभियान के आयोजन के संबंध में आदेश निर्गत किया गया था।
• अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग,बिहार, पटना के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु आयोजित विशेष अभियान को 30 मई 2025 तक विस्तारित किये जाने का निदेश दिया गया है।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभार्थियों को आच्छादित करने हेतु पात्र लाभार्थियों का कार्ड निर्माण के लिए दिनांक 30.05.2025 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ के माध्यम से विशेष अभियान का आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal