Breaking News

एडीएम ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ब्रीफिंग

एडीएम ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ब्रीफिंग

 

दरभंगा  अपर जिला दंडाधिकारी  नीरज कुमार दास द्वारा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद,पटना द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक को ब्रीफिंग किया।

 

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा D.C.E.C.E (PE) 31 मई 2025 (शनिवार) को 01 पाली में यथा 11:00 बजे पूर्वाह्न से 01:15 बजे अपराह्न तक एवं 01 जून 2025 (रविवार) को D.C.E.C.E (PM) की परीक्षा प्रथम पाली में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 01:15 बजे अपराह्न तक जिला मुख्यालय के कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे अपराह्न से 04:15 बजे अपराह्न तक D.C.E.C.E (PMM) की परीक्षा जिला मुख्यालय के कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित होगी।

परीक्षा संचालन के संबंध में पर्षद द्वारा निर्गत निदेशिका एवं प्राप्त गोपनीय सामग्री सभी परीक्षा केंद्र के केन्द्राधीक्षक को उपलब्ध करा दी गयी है।

• परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में संलग्र सभी कर्मी यथा केन्द्राधीक्षक,वीक्षक सहित अन्य कर्मी पूर्वाह्न 07:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

परीक्षा प्रारंभ होने के एक (01) दिन पूर्व पर्षद द्वारा उपलब्ध कराये गए दिशानिर्देश के अनुरूप यु (U) शेप में उम्मीदवारों के बैठने की योजना एवं अन्य सारी व्यवस्था पूरी कर लेना आवश्यक है,किन्तु बैठने की योजना (सीटिंग प्लान) उस दिन प्रदर्शित नहीं की जायेगी।

प्रत्येक हॉल एवं परीक्षा कक्ष के बाहर तथा परीक्षा केन्द्र परिसर में यथोचित स्थान पर परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व यथासमय प्रदर्शित की जायेगी।

सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा में संलग्र वीक्षकों को परीक्षा के एक दिन पूर्व पर्षद द्वारा दिए गए निदेशिका में परीक्षा संचालन निवेश से पुर्णतः अवगत करा देंगे ताकि परीक्षा का सुचारुपूर्वक संचालन कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर जैमर की व्यवस्था पर्षद द्वारा की जायेगी,परीक्षा की अवधि 02 घंटा 15 मिनट की होगी।

• परीक्षार्थी को ब्लू/काला बॉल पेन, फोटोयुक्त मैट्रिक प्रवेश पत्र/विद्यालय पहचान पत्र तथा D.C.E.C.E(PE/PM/PMM)-2025 का प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा।

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रथम पाली के लिए 08:00 बजे से 10:30 बजे तक प्रवेश की अनुमति होगी तथा निर्धारित समय के उपरांत किसी अभ्यर्थी के विलम्ब की स्थिति में केन्द्राधीक्षक उक्त अभ्यर्थी के उपयुक्त कारण के आधार पर प्रवेश की अनुमति पूर्वाह्न 10:45 बजे एवं द्वितीय पाली हेतु अपराह्न 01:45 बजे तक ही देंगे तथा निर्धारित समय के उपरांत किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को हवाई चप्पल तथा आधे बाजू के शर्ट/कुर्ती में ही प्रवेश दिया जायेगा।

प्रत्येक परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था 08 के गुणक में की जायेगी। एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे तथा उनके बीच कम से कम 02 वर्ग मीटर की दुरी रखना आवश्यक है। परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जायेगी।

वीक्षक सभी उपस्थित परीक्षार्थी से प्रवेश-पत्र की ऑफिस कॉपी का संग्रह करेंगे तथा यथास्थान अपना हस्ताक्षर करेंगे तदुपरान्त सभी प्रवेश-पत्र की ऑफिस कॉपी पर प्रेक्षक द्वारा हस्ताक्षर किया जायेगा।

परीक्षा केंद्र पर ससमय यथा पूर्वाह्न 09:00 बजे तक सील्ड प्रश्नपत्र पहुँचा दिया जायेगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बॉक्स को केन्द्राधीक्षक केन्द्र पर्यवेक्षक पदाधिकारी एवं कम-से-कम 02 (दो) वीक्षक की उपस्थिति में खोलेंगे। केन्द्राधीक्षक किसी भी परिस्थिति में प्रश्नपत्र के पैकेट्स को अपने कक्ष अथवा नियंत्रण कक्ष में नहीं खोलेंगे।

परीक्षा कक्ष में वीक्षक 05 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र पैकेट्स खोलेंगे तथा परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने की निर्धारित समय पर उपलब्ध करा देंगे।

वीक्षक प्रश्न-पत्र पुस्तिका परीक्षार्थी को वितरण करने के उपरांत जाँच कर लेंगे कि उनको दिया गया प्रश्न-पत्र पुस्तिका तथा OMR का क्रमांक समान है तथा वितरित प्रश्न्न-पुस्तिका एवं OMR क्षतिग्रस्त नहीं है।

परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट उपरांत अनुपस्थित परीक्षार्थी का प्रश्न पुस्तिका सह- उत्तरपुस्तिका संग्रह कर लेना है तथा उपस्थिति पत्रक पर लाल बॉल पेन से “एबसेंट” अंकित कर वीक्षक अपना हस्ताक्षर करेंगे।

• परीक्षा केंद्र पर परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

 

• परीक्षार्थीयों का परीक्षा केंद्र /हॉल/कक्ष में मोबाईल फोन एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण यथा घड़ी, एटीम कार्ड,मोबाईल,ब्लूटूथ,कैलकुलेटर आदि के साथ प्रवेश वर्जित होगा,जिसको कदाचार की श्रेणी में रखा जायेगा।

परीक्षा अवधि में केन्द्राधीक्षक को छोड़कर वीक्षक एवं कर्मी भी अपने पास मोबाईल फोन एवं इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं रखेंगे।

• पर्षद के वेबसाइट पर जिस अभ्यर्थी को जो परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है,उन्हें उसी परीक्षा केंद्र पर सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी।

वैसे परीक्षार्थी जो Permanent Loss of Limbs अथवा Cerebral Palsy Disability से ग्रसित हैं तथा लिखने में अक्षम हैं,उन्हें श्रुतिलेखक उपलब्ध कराना है तथा संबंधित अभ्यर्थी को निर्धारित परीक्षा अवधी में प्रति घंटा 20 मिनट अधिकतम 45 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

 

परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा संपन्न करने के उपरांत केन्द्राधीक्षक उपस्थित परीक्षार्थी एवं बायोमेट्रिक में दर्ज की गयी उपस्थिति से मिलान करने के उपरांत सर्वर पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे तथा सर्वर पर डाटा अपलोड करने के उपरांत बायोमेट्रिक एजेंसी के डिवाईस से डिलीट करना सुनिश्चित करेंगे।

 

केन्द्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर बिजली के निर्वाध आपूर्ति हेतु जेनेटर की व्यवस्था करेंगे।

• सभी केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा में संलग्न अन्य कर्मी अनुदेश पुस्तिका में दिए गए निदेश का अक्षरश: अनुपालन करते हुए परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता आपदा  सलीम अख्तर, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद,जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा आदि अधिकारी गण उपस्थित थे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *