तीन दिवसीय दौरा समापन के उपरान्त मानवाधिकार आयोग के विशेष पर्यवेक्षक ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात किये । पर्यवेक्षक,डी.एम. व एस.एस.पी. की उपस्थिति में मानवाधिकार अधिकारियों के साथ हुई बैठक
दरभंगा जिलाधिकारी, कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की उपस्थिति में मानवाधिकार आयोग के विशेष पर्यवेक्षक डॉ. योगेश दुबे ने संबंधित अधिकारियों के साथ में बैठक हुई।
सर्वप्रथम उन्होंने दरभंगा जिला का तारीफ करते हुए कहा कि दरभंगा एक महत्वपूर्ण शहर है, जिसकी अपनी एक अलग पहचान है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए अधिक पहल करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बाल गृह में आवासित बच्चों को उनके मूल अभिभावक से मिलाने के लिए जिला स्तर पर उन्नत प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इसमें और सुधार करने की आवश्यकता है।
मानवाधिकार आयोग के विशेष पर्यवेक्षक ने कहा कि समय-समय पर अच्छे सलाहकार (कॉउनसेलर) के माध्यम से बच्चों का काउसलिंग करवायें तथा दिव्यांग बच्चों का समय-समय पर नियमित स्वास्थ्य जाँच कराकर उन्हें उचित पोषण दिलाने की आवश्यकता है।
उन्होंने आने वाले वर्षों में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए डी.आर.डी.सी. सेन्टर तथा सी.आर.सी. सेन्टर स्थापित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेन्टर को महिलाओं को सशक्त करने हेतु एवं उनके प्रति अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता है।
• उन्होंने नारी अदालतों पर भी विशेष ध्यान देने की बात की।