Breaking News

• राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई बैठक

 

• राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई बैठक

 

दरभंगा  आगामी 13 सितंबर 2025 को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधी मुकदमापूर्व मामलों के निष्पादन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकार  विनोद कुमार तिवारी ने बैंकों के अधिकारियों साथ बैठक किया।

उन्होंने पिछले लोक अदालतों में निष्पादित कुल बैंक ऋण संबंधी मामलों कि समीक्षा की तथा आनेवाले लोक अदालत में अधिक से अधिक ऋण संबंधी मामलों के निपटारा कराने का निर्देश दिया।

 

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ज्यादातर लोग कर्ज से मुक्ति चाहते हैं परंतु कुछ कारण समय से ऋण चुकता नहीं कर पाते हैं। ऐसे ऋणधारकों को विशेष रियायत के साथ ऋण चुकाने का अवसर दिया जाना चाहिए जिसके लिए लोक अदालत का मंच सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि हम पिछले सभी लोक अदालतों से बेहतर प्रदर्शन करें।

बैठक के उपरांत पिछले राष्ट्रीय लोक अदालतों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारतीय स्टेट बैंक एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के अधिकारी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम  संतोष कुमार पाण्डेय एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *