प्रो अखिलेश राठौर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की 11 सदस्यीय टीम जाएगी असम
असम में आयोजित राष्टीय एकता शिविर में सीएम कॉलेज के 3 छात्रों की होगी सहभागिता
शिविर में स्वयंसेवक विश्वविद्यालय तथा बिहार का करे नाम रौशन–डॉ मुश्ताक
शिविर में सहभागिता से होगा स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व विकास– डा चौरसिया
मिथिला विश्वविद्यालय की 11 सदस्यीय एनएसएस की टीम सी एम कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी प्रो अखिलेश राठौर के नेतृत्व में
असम के कोकराझार जिला स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित सात दिवसीय “राष्ट्रीय एकता शिविर” में भाग लेगी।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देश एवं एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के पत्र के आलोक में 14 से 22 फरवरी,2020 तक आयोजित उक्त शिविर में सीएम कॉलेज के गौरव कुमार राय, सुधांशु कुमार रवि तथा प्रीति कुमारी सहित विश्वविद्यालय के 5 छात्र, पांच छात्राएं तथा एक पदाधिकारी भाग लेंगे।
निर्देशानुसार चयनित स्वयंसेवक सक्रिय व अनुशासित के साथ-साथ सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के हैं,जो शिविर में शास्त्रीय,उप शास्त्रीय तथा लोकगीत,नृत्य एवं वादन में भाग लेंगे। शिविर में अनेक शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।स्वयंसेवकों को आवश्यक निर्देश देते हुए प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने कहा कि स्वयंसेवक अपने प्रदर्शनों एवं अनुशासन से विश्वविद्यालय तथा बिहार का नाम रोशन करें।
पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया ने कहा कि शिविर में सहभागिता से स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व विकास होगा। शिविर में छात्र अपने पारंपरिक वेशभूषा में क्षेत्रीय हस्तशिल्प तथा पोस्टर चार्ट आदि का प्रदर्शन करेंगे।