साक्षरता क्लब के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण विषय पर ऑन स्पॉट चित्रांकन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

दरभंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिले के विभिन्न विद्यालयों में गठित विधिक साक्षरता क्लब के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण विषय पर ऑन स्पॉट चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विद्यालय स्तर पर छात्र छात्राओं को सामान्य कानूनी समझ एवं अन्य नागरिक मुद्दों पर जागरूक करने के लिए विधिक साक्षरता क्लब का गठन किया गया है।
क्लब में विद्यालय के नौवीं कक्षा एवं ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों को सदस्य बनाया गया है।
साथ ही जहां बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशों के अनुरूप समय समय पर विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन कर बच्चों को जागरूक किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जिला स्कूल में पैनल अधिवक्ता संजीव कुमार एवं पीएलवी अवंतिका कुमारी और मुकुन्दी चौधरी उच्च विद्यालय में पैनल अधिवक्ता आशुतोष कुमार झा एवं पीएलवी सत्येंद्र लाल कर्ण के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal