दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अंतर जिला अभियुक्तों को एक पिस्टल एवं छः जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।

रात्रि विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास डायमण्ड कम्पलेक्स स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे स्थित आर्यन डेवलपर्स प्रा०लि० का ऑफिस है, जिसमें दो अपराधी के पहुँचे होने की सूचना मिली।
उक्त सूचना की सत्यापन हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विश्वविद्यालय दल बल के साथ उक्त स्थल का घेराबंदी की गई तथा छापाकारी करने पर (1) एक लोडेड पिस्टल जिसमें छः जिंदा गोली लोड था, (2) कुल चार पीस एण्ड्रायड मोबाईल. (3) नगद ढाई लाख रूपया के साथ दो अपराकर्मी क्रमशः 1. मो० नूर उर्फ लाल बाबू पे० स्व० मो० कलीम सा० लहियारचक गनपुरा, थाना फुलवारी सरीफ जिला पटना एवं 2. मो० फरहान पे० मो० इरफान सा० इशोपुर पुरानी मस्जिद, थाना फुलवारी सरीफ जिला पटना को गिरफ्तार किया गया। पटना पुलिस से सम्पर्क कर इनके संबंध में विस्तुत जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस संबंध में वि०वि० थाना काण्ड सं० 155/25 दिनांक 28.06.25 धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्मस एक्ट के तहत काण्ड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूचीः-
1. मो० नूर उर्फ लाल बाबू पे० स्व० मो० कलीम सा० लहियारचक गनपुरा, थाना फुलवारी सरीफ जिला पटना
2. मो० फरहान पे० मो० इरफान सा० इशोपुर पुरानी मस्जिद, थाना फुलवारी सरीफ जिला पटना
बरामद सामानों की सूची:-
(1) एक पिस्टल
(2) एक मैग्जीन
(3) छः जिंदा गोली
(4) कुल चार पीस एण्ड्रायड मोबाईल,
(5) नगद ढाई लाख रूपया
छापामारी दल के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी :-
1. सुधीर कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष वि०वि० थाना।
2. धीरेन्द्र कुमार गुप्ता, प्र०पु०अ०नि०, वि०वि० थाना।
3. नौशाद अंसारी, प्र०पु०अ०नि०, वि०वि० थाना।
4. अभिषेक कु० माँझी, प्र०पु०अ०नि० वि०वि० थाना।
5. सि0-691-मनीष कुमार
6. सि0-1451-धर्मेन्द कुमार पन्ना
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal