• क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार हेतु आयुक्त ने की बैठक
• आयुक्त दरभंगा प्रमंडल कौशल किशोर आयुक्त-सह-अध्यक्ष क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की अध्यक्षता में (सभागार )क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार राजेश कुमार ने 03 मामले आपत्ति से संबंधित,113 आपत्ति रहित आवेदन,04 वापस लेने एवं 01 नवीकरण हेतु मामलों पर आयुक्त महोदय को अवगत कराया।
बैठक में आयुक्त महोदय ने वाहन स्वामी को दाखिल प्रस्तावित समय सारणी विहित प्रपत्र के अनुसार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया,साथ ही अगले बैठक में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
आयुक्त महोदय ने संबंधित वाहन स्वामी को लंबित टैक्स एवं चालान की बकाया राशि को जमा करने का निर्देश दिया।
• बैठक में स्टेज-कैरेज बस के परमिट हेतु प्राप्त आवेदन एवं प्रस्तावित समय सारणी के प्रकाशन के उपरांत निर्धारित समयावधि में जिन आवेदनों पर आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है,वैसे आपत्ति रहित 113 मामलों पर स्वीकृति दी गई।
साथ ही चार मामलों पर आवेदन वापस लेने एवं एक मामलों पर नवीकरण हेतु स्वीकृति दी गई।
बैठक में सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री राजेश कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व श्री मनोज कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal