नशीला दवा के कारोबारी के खिलाफ दरभंगा पुलिस के द्वारा बड़ी कारवाई
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशन में नशीला दवा एवं अवैध शराब के कारोबार और उत्पाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर अंगद कुमार महतो, पिता रामप्रकाश महतो, पता लाइट हाउस, थाना लहेरियासराय के हाउसिंग कॉलोनी स्थित किराए के मकान से 3410 बोतल मात्रा 341 लीटर कोडीन सिरप, Alprazolam tablet मात्रा 23250 टेबलेट, ketamine injection 145 पीस, 1200 पीस Tazowin इंजेक्शन नशीला दावा एवं 750×12 मात्रा 09 लीटर red label विदेशी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
• गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
अंगद कुमार महतो, पिता रामप्रकाश महतो, पता लाइट हाउस हाउसिंग कॉलोनी, थाना लहेरियासराय, जिला दरभंगा।
छापामारी दल के सदस्य :-
01.पु०नि० सह थानाध्यक्ष बहादुरपुर सुनील कुमार
02.पु०अ०नि० अबुजर अंसारी
03.पु०अ०नि० आकृति
04.प्र०पु०अ०नि० रितेश कुमार
थाना रिजर्व बल।
* बरामदगी :-
* कोडीन सिरप 3410 बोतल मात्रा 341 लीटर ,
* Alprazolam tablet मात्रा 23250 टेबलेट,
* ketamine injection 145 पीस,
* Tazowin इंजेक्शन 1200 पीस नशीला दवा एवं
* 750×12 मात्रा 09 लीटर red label विदेशी शराब बरामद।