13 फरवरी से छोटाईपट्टी में शिव महापूराण कथा का आयोजन
छोटाईपट्टी में महाशिवरात्रि महोत्सव शुरू
सदर दरभंगा।
सदर प्रखंड क्षेत्र के छोटाईपट्टी पंचायत के श्री श्री 108 बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर श्रीमद् शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन

की सफलता हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक मंदिर प्रांगण में ही तैयारी समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य पर 13 फरवरी से 21 फरवरी तक दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक श्रीमद् शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का कथा वाचन होगा। शिव विवाह 21 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे से वही हवन 22 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से और भंडारा उसी दिन दोपहर 3:00 बजे से आयोजित की जाएगी। कथा वाचन विख्यात कथावाचक आचार्य संत श्री जानकी शरण बाल्यव्यास जी महाराज करेंगे।वहीं उन्होंने कहा कि कथा ज्ञान यज्ञ तैयारी पूरी कर ली गई है। कल सुबह प्रातः 7:00 बजे से विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह कलश शोभायात्रा पूरे गांव का परिक्रमा करेगी। वही बैठक में शरद कुमार सिंह ने कहा कि विगत कई वर्षों से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में इस तरह का कार्यक्रम चल रहा है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की बैठने एवं अन्य विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर लिया गया है। वहीं इसको लेकर गांव में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया है। लोगों को सूचना हेतु प्रचार-प्रसार भी किया गया है। इस ज्ञानयज्ञ को लेकर क्षेत्र के लोगों में व्यापक उत्साह है। यज्ञ की सफलता के लिए सभी ग्रामीण अपने स्तर से तन-मन-धन से लगें हुए हैं।
शरद कुमार सिंह