• मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने वाले 10 अधिकारियों के वेतन बन्द।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह -जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग,के निदेश के आलोक में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 26 जून 2025 से प्रारंभ है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी
जिनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरपुर,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बहादुरपुर,प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बहादुरपुर,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गौड़ाबौराम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी गौड़ाबौराम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेनीपुर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बहेड़ी, कनीय अभियंता पथ निर्माण विभाग बेनीपुर, कृषि समन्वयक गौड़ाबौराम एवं मिहिर कुमार कृषि समन्वयक का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि संबंधित पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन सूची के विशेष गहण पुनरीक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं ले रहे है।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में निर्देश है कि निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से निर्गत कारणपृच्छा के आलोक में अपना स्पष्टीकरण संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के मंतव्य सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal