• राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान को लेकर हुई बैठक

दरभंगा राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र ने न्यायिक पदाधिकारियों,अधिवक्ता संघ के सदस्यों एवं प्रशिक्षित मध्यस्थों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मुकदमों के निस्तारण के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय की मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह अभियान चलाया गया है।
मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी के अनुसार वैवाहिक विवाद,दुर्घटना दावा,चेक बाउंस, संपत्ति बंटवारा, बेदखली, भूमि अधिग्रहण, शमनीय आपराधिक मामलों,अन्य उपयुक्त मामलों आदि को मध्यस्थता के जरिए निपटाने के लिए भेजा जाना है।
सभी न्यायालय तत्परता से पक्षकारों एवं उनके अधिवक्ताओं से बातचीत कर मामले को प्रशिक्षित मध्यस्थ को सुपुर्द करें।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से विवादों को निपटाने के अनेकों फायदे हैं जैसे मामले का शीघ्र समाधान होता है। समय एवं धन की बचत होती है और दोनों पक्षों के आपसी रिश्ते भी मजबूत होते हैं।
बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री माधवेन्द्र सिंह, श्री ऋषि गुप्ता,श्री शिवकुमार एसीजेएम श्रीमती संगीता रानी, श्री नरेश महतो, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी सहित बेनीपुर एवं बिरौल के अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,बेनीपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महासचिव तथा प्रशिक्षित मध्यस्थ मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal