• पेयजल समस्या वाले क्षेत्र में निरतंर जल आपूर्ति
• पेयजल संकट समाधान के लिए हेल्पलाइन संचालित

दरभंगा अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने बताया कि पेयजल संकट जहाँ है वहां पर लगातार जिला आपूर्ति विभिन्न माध्यमों से की जा रही है। जिले में पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में जिला प्रशासन एवं पी.एच.ई.डी, विभाग द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
• पेयजल संकट समाधान के लिए जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, दरभंगा कृत संकल्पित है। जहाँ पेयजल की समस्या है, वहाँ निरंतर कार्य करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।
• वर्त्तमान में समय मे – 175 मरम्मति दल कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि नगर निकायों द्वारा भी पेयजल संकट का सामना करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अन्य पेयजल संकट वाले स्थानों पर भी पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को पेयजल की कठिनाई न हो।
• जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर – 06272 245055 है। जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त हो रही शिकायतों/ सूचनाओं का त्वरित निवारण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष को जिले के विभिन्न जगहों से पेयजल की समस्या की सूचना प्राप्त हुए है, जिसमें बेनीपुर प्रखण्ड के महिनाम गाँव अन्तर्गत वार्ड नम्बर – 10 पुरवारी टोला में जल-नल योजना में खराबी की, सदर प्रखण्ड के धोई पंचायत से भी पेयजल के समस्या, बहेड़ी प्रखण्ड के भस्ती गाँव में वार्ड नम्बर – 10 चापाकल एवं नल जल दोनों से पानी नहीं आने तथा बिरौल प्रखण्ड के धनौरा तरवारा में पानी की समस्या की सूचना प्राप्त हुई।
उन्होंने कहा कि इन सभी सूचनाओं पर कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल द्वारा बताया गया कि उक्त सभी चिन्हित स्थलों पर मरम्मति की जा रही है।
• आम जनों से अपील है कि वे पानी को अनावश्यक बर्बाद होने से बचाए।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal