Breaking News

शोध के गैर पारंपरिक विषय पर परियोजना प्रस्तुत करने वाला बिहार का इकलौता विश्वविद्यालय है ललित ना मि वि

अन्वेषण:2020 में सीएम साइंस एवं एमआरएम की टीम ने प्रस्तुत की शोध परियोजना

शोध के गैर पारंपरिक विषय पर परियोजना प्रस्तुत करने वाला बिहार का इकलौता विश्वविद्यालय है लनामिवि

क्षेत्रीय

दरभंगा news24live संवाददाता अजित कुमार सिंह

स्तरीय छात्र अनुसंधान सम्मेलन ‘अन्वेषण: 2020’ में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता गई सीएम साइंस कॉलेज की टीम ने बुधवार को क्रमशः पोस्टर, पावर प्वाइंट एवं शोध पत्र प्रस्तुत किया। सीएम साइंस कॉलेज के भौतिकी विभाग के छात्र आदर्श कुमार, शैली प्रिया एवं निधि सिन्हा की टीम द्वारा ‘पेपर जेनरेटर’ विषय पर कम लागत पर बिजली उत्पादन किए जाने संबंधी गैर पारंपरिक अनुसंधान परियोजना को काफी सराहा गया। वहीं, गणित विभाग के छात्र प्रकाश कुमार द्वारा मानव शरीर में बहने वाले खून के बहाव की गणितीय गणना के आधार पर मेडिकल उपचार से संबंधित अनुसंधान परियोजना की लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की। रसायन विज्ञान से संदर्भित विषय के लिए एम आर एम कॉलेज की टीम द्वारा तैयार की गई अनुसंधान परियोजना को निर्णायकों द्वारा कृषि वर्ग के लिए अनुशंसित किया गया।
इससे पहले ‘अन्वेषण: 2020’ का शुभारंभ जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा किया गया। मौके पर एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) की संयुक्त निदेशक डॉ रेखा नेगी की भी उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न प्रस्तुतियों को विषयवार क्रमशः बेसिक साइंस, सोशल साइंस, कृषि एवं विज्ञान आदि श्रेणियों में सूचीबद्ध किया गया। देशभर के 19 विश्वविद्यालयों की कुल 65 टीम इसमें शिरकत कर रही हैं। जिसमें बिहार से एकमात्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम के रूप में सीएम साइंस कॉलेज की दो और एमआरएम कॉलेज की एक टीम में भाग ले रही है।
मेंटर के रूप में इस सम्मेलन में भाग लेने गए सीएम साइंस कॉलेज के भौतिकी विभाग के शिक्षक डॉ अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि शोध संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए इस कार्यक्रम के प्रति छात्रों का उत्साह देखने लायक है और शोध के गैर पारंपरिक विषयों के प्रति वे काफी उत्साहित हैं। बृहस्पतिवार को परिणाम की घोषणा की जाएगी और चयनित टीम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मेलन में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …