• 64वॉ सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल अंडर-15 बालक एवं अंडर-17 बालक
• और बालिका प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

• दरभंगा जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल के नेतृत्व में 64 वॉ सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल अंडर-15 बालक एवं अंडर-17 बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा में संपन्न हुई।
यह प्रतियोगिता खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित है,जिसका राज्य स्तरीय अंडर-15 बालक का आयोजन राजगीर नालंदा में 4 से 8 अगस्त 2025 तक कराई जाएगी।
• जिसमें दरभंगा जिला के विजेता टीम जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।
• अंडर-17 बालक वर्ग का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 4 से 9 अगस्त 2025 तक बेगूसराय में होगा,जिसमें दरभंगा के विजेता +2 उच्च विद्यालय हरिहरपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।
आज का परिणाम अंडर- 15 बालक वर्ग में एक ही टीम उपस्थित होने के कारण जीडी गोयंका पब्लिक को विजेता घोषित किया गया।
• अंडर- 17 बालक वर्ग में दो टीम उपस्थित हुई उच्च विद्यालय हरिहरपुर एवं जे एम उच्च विद्यालय कमतौल जिनके बीच प्रतियोगिता कराई गई,जिसमें 2-0 स्कोर के अंतर से +2 उच्च विद्यालय हरिहरपुर विजेता बनी।
इस अवसर पर रमाशंकर चौधरी सचिव जिला खो-खो संघ एवं विभिन्न खेल संघ के सचिव ,शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित थे।
यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के प्रशिक्षक शिक्षक श्री तरुण प्रकाश एवं सहयोगियों के द्वारा संपन्न कराया गया।
बालिका वर्ग में एक भी टीम की उपस्थिति नहीं होने के कारण बालिका वर्ग की प्रतियोगिता नहीं कराई गई।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal