जेएनयू महासचिव सतीश चंद्र यादव, जेएनयू छात्रसंघ पूर्वअध्यक्ष गीता कुमारी सहित कई छात्र नेता 15-16 को दरभंगा में।
सीएए-एनपीआर के खिलाफ चल रहे बिभिन्न जगहों पर धरना को करेंगे संबोधित।
सीएए-

एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन में एकजुटता जाहिर करने के लिए कल जेएनयू के महासचिव सतीश चंद्र यादव, जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गीता कुमारी, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व कन्वेनर मोहम्मद कासिम, आइसा के प्रदेश अध्यक्ष मोख्तार सहित कई नेता 15-16 जनवरी को दरभंगा के दौरे पर रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने बताया ने बताया कि इस दौरान वो 15 जनवरी को शोभन में 4 बजे शाम, शिवधारा में 5 बजे, लालबाग में 6 बजे क़िलाघाट में 7 बजे धरना सभा को सम्बोधित करेंगे। जिसके बाद 16 को सुबह 10 बजे सदर प्रखंड के मुरिया, 12 बजे अलीनगर, 2 बजे मधुबनी व 4 बजे बिरौल में आयोजित धरना को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही दरभंगा में यंग इंडिया के टीम के साथ बैठक कर 3 मार्च को दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन की सफलता को लेकर भी बातचीत करेंगे। जिसके बाद वो लोग कटिहार के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। प्रिंस राज- जिला अध्यक्ष, आइसा