Breaking News

सीएए-एनपीआर के खिलाफ चल रहे बिभिन्न जगहों पर धरना को करेंगे संबोधित।

 

जेएनयू महासचिव सतीश चंद्र यादव, जेएनयू छात्रसंघ पूर्वअध्यक्ष गीता कुमारी सहित कई छात्र नेता 15-16 को दरभंगा में।

सीएए-एनपीआर के खिलाफ चल रहे बिभिन्न जगहों पर धरना को करेंगे संबोधित।

सीएए-

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव संवाददाता, अजीत कुमार सिंह

एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन में एकजुटता जाहिर करने के लिए कल जेएनयू के महासचिव सतीश चंद्र यादव, जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गीता कुमारी, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व कन्वेनर मोहम्मद कासिम, आइसा के प्रदेश अध्यक्ष मोख्तार सहित कई नेता 15-16 जनवरी को दरभंगा के दौरे पर रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने बताया ने बताया कि इस दौरान वो 15 जनवरी को शोभन में 4 बजे शाम, शिवधारा में 5 बजे, लालबाग में 6 बजे क़िलाघाट में 7 बजे धरना सभा को सम्बोधित करेंगे। जिसके बाद 16 को सुबह 10 बजे सदर प्रखंड के मुरिया, 12 बजे अलीनगर, 2 बजे मधुबनी व 4 बजे बिरौल में आयोजित धरना को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही दरभंगा में यंग इंडिया के टीम के साथ बैठक कर 3 मार्च को दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन की सफलता को लेकर भी बातचीत करेंगे। जिसके बाद वो लोग कटिहार के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। प्रिंस राज- जिला अध्यक्ष, आइसा

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …