Breaking News

छात्र सेना विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा छात्र नेता अमित कुमार झा के नेतृत्व में पार्ट वन एवम पार्ट टू के छात्रों को फॉर्म भरने में हो रहे भारी दिक्कतों को लेकर विश्वविद्यालय में आंदोलन किया गया

छात्र सेना विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा छात्र नेता अमित कुमार झा के नेतृत्व में पार्ट वन एवम पार्ट टू के छात्रों को फॉर्म भरने में हो रहे भारी दिक्कतों को लेकर विश्वविद्यालय में आंदोलन किया गया

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव संवाददाता, अजीत कुमार सिंह

।विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत रॉय ने कहा कि पार्ट वन के हज़ारों छात्र छात्राओं का कैटेगरी गलत कर देने के कारण पंजीयन व फॉर्म भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जिला अध्यक्ष प्रेम सिंघानिया ने कहा कि पार्ट टू में फॉर्म भरने की तारीख समाप्त हो रही है लेकिन हज़ारों छात्र ऐसे है जो अभी भी फॉर्म नही भर पा रहे है ।कई छात्र छात्राएं ऐसे है जिनका पार्ट वन में पंजीयन व परीक्षा फॉर्म में वो जिस कैटेगरी से आते है वो दर्ज है लेकिन जब पार्ट टू का फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर जाते है वहां पर ऑप्शन ही नही दर्शाया जाता है ।छात्र नेता राहुल राज ने कहा कि पार्ट वन में नामांकन के समय हर साल लगभग सभी कॉलेजों में भारी पैमाने पर धांधली की जाती है। कॉलेजों में पैसे लेकर काउंटर कर्मचारियों के द्वारा फर्जीवाड़ा किया जाता है ।जिसका पिछले साल नामांकन के समय छात्र सेना के सदस्यों ने कई जगह विरोध भी किया था ।इसके बावजूद आजतक उस मामले को ठंडे बस्ते में रखा गया है जिसका परिणाम है कि आज फर्ज़ीवाड़े का पोल खुल कर सामने आ रहा है ।जब छात्र कॉलेज जा रहे है तो अपनी गलतियों को छुपाने के लिए कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्रों को विश्वविद्यालय भेज दिया जा रहा है ।छात्रों के आंदोलन को देखते हुए छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी एवम कुलानुशासक प्रो अजित कुमार चौधरी वार्ता करने के लिए आये ।छात्रों के मांगो को मानते हुए कहा गया कि सभी कॉलेजों को 17 तारीख तक नामांकन से जुड़े गड़बड़ी से संबंधित पूरी जानकारी देने को कहा गया है । जब छात्र नेताओं की ओर से कहा गया कि पार्ट 2 के फॉर्म भरने की तारीख कल समाप्त हो रही है साथ ही 17 तक कॉलेजों के द्वारा भेजे जानी वाली जानकारी और उसपर संज्ञान लेते लेते पार्ट 1 की भी तारीख समाप्त हो जाएगी ऐसे में हज़ारों छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे।जिस पर आश्वाशन दिया गया कि पार्ट वन एवं पार्ट 2 दोनों में फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाया जाएगा।मौके पर कौंसिल मेंबर प्रिंस कुमार ,सी एम साइंस कॉलेज संयुक्त सचिव अरविंद पासवान ,ओम राज ,कृष्णा कुमार ,पूजा कुमारी ,सुजीत पासवान ,दीपांशु कुमार ,कन्हैया कुमार ,मगन कुमार पासवान आदि मौजूद रहें। राहुल राज संस्थापक सदस्य छात्र सेना

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …