जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा से आज पैरा मिलिट्री फोर्स के कमांडरों ने शिष्टाचार मुलाकात किये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी आवासन स्थलों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
उन्होंने कहा कि लगातार एरिया डोमिनेशन करना सुनिश्चित करें।
असामाजिक तत्वों को धर पकड़ के लिए 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया ।

उन्होंने कहा कि तीन शिफ्ट में एरिया डोनेशन करें ।सभी गाड़ियों को जांच करें लेकिन अनावश्यक परेशान भी नहीं करें। स्वास्थ्य सुविधा के लिए मेडिकल टीम की प्रतिनिऊ की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पैरामिलिट्री फोर्स के मेडिकल जांच करते रहेंगे। महिलाओं के साथ सद् व्यवहार करेंगे । सतर्क होकर विधि व्यवस्था का संधारण करते रहेंगे। मतदान के दिन ईवीएम मशीन को लाने वाले जाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू हुई जिसको कठोरता से लागू करना है। पॉलीटिकल पार्टी या अन्य के साथ खान-पान नहीं करना है। फोटो नहीं खींचना है ।तीन शिफ्ट में ड्यूटी करना सुनिश्चित करेंगे। गाड़ियां आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। 24 घंटे एरिया डोनेशन होगा, जिसमें प्रत्येक शिफ्ट में 8 घंटे ड्यूटी करना होगा ।डकैतों ,माफियाओं आदि को घर पकड़ के लिए 24 घंटे निगरानी करेंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal