• नीलाम पत्र वादों के मिलान के लिए जिला स्तरीय कैम्प का आयोजन…

दरभंगा आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल दरभंगा कौशल किशोर के निर्देशानुसार आज प्रेक्षागृह, दरभंगा में जिला स्तर पर दायर नीलाम पत्र वादों का सम्यक मिलान किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, जिला जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की उपस्थिति में यह मिलान कार्य संपन्न हुआ।
कैम्प में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारीगण,नीलाम पत्र पदाधिकारीगण एवं संबंधित विभागीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
• गौरतलब है कि आयोजन का उद्देश्य लंबित नीलाम पत्र वादों के त्वरित निष्पादन हेतु वादों के स्थिति की समीक्षा एवं अद्यतन जानकारी प्राप्त करना।
कैम्प के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा पारदर्शी एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal