Breaking News

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन एवं आगामी पर्वों को देखते हुए मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में लगातार की जा रही छापेमारी… 

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन एवं आगामी पर्वों को देखते हुए मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में लगातार की जा रही छापेमारी…

 

दरभंगा  बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 एवं आगामी पर्व-त्यौहार को देखते हुए मद्य निषेध विभाग के आदेशानुसार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी,  कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में मद्य निषेध विभाग, दरभंगा द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों पर अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं सेवन की रोकथाम के लिए लगातार सघन छापेमारी, गश्ती एवं वाहन जाँच की जा रही है।

सहायक आयुक्त मद्य निषेध, दरभंगा प्रदीप कुमार ने बताया कि विगत दो दिनों में 05 और 06 अक्टूबर 2025 को 121 स्थलों पर छापामारी कर 21अभियोग दर्ज किया गया हैं, जिसमें 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उनमें से 05 अभियुक्त को शराब के परिवहन एवं बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं एवं 01 अभियुक्त के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि 20 अभियुक्तों को शराब सेवन के आरोप में  न्यायालय द्वारा जुर्माना पर विमुक्त किया गया हैं |

उन्होंने बताया कि विगत दो दिनों के अंदर 01 चार पहिया वाहन (पिकअप) को 663.000 लीटर कोडीन कफ सिरप (6300 बोतलों में) के साथ एवं 03 दो पहिया वाहन (मोटरसाइकिल) को शराब के साथ जप्त किया गया।

इसके साथ ही दो दिनों में कुल-663 लीटर कोडीन कफ सिरप, 50.610 लीटर विदेशी शराब, 20 बीयर, 06 लीटर चुलाई शराब जप्त किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में ड्रोन के मध्यम से 422 लीटर चुलाई शराब और 17655 Kg जावा महुआ (घुर का घोल) जो घंटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है एवं शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (यथासंशोधित) के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *