• विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया निरीक्षण..

दरभंगा विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत दरभंगा जिला के 84-हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर का निर्माण आईटीआई रामनगर,जमशेद जी भवन में किया गया है।
• आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, कौशल कुमार द्वारा उक्त डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने डिस्पैच सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा एवं भंडारण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप बज्रगृह (Strong Room) का निर्माण समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को खिड़कियों की मरम्मति एवं दुरुस्तीकरण शीघ्र करने का निर्देश दिया। उन्होंने आईटीआई के प्राचार्य राजकुमार ठाकुर को कैंपस की समुचित सफाई व्यवस्था करने का आदेश दिया, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी हायाघाट, पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal