बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 20-25 के लिए नामांकन की सभी तैयारी पूर्ण।
दरभंगा जिला में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां नामांकन की तैयारी पूर्ण हो गई है। अधिसूचना जारी होने की तिथि 10 अक्टूबर 2025 ,
नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 ,
नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा करने की तिथि 18 अक्टूबर 20 25
अभ्यर्थियों के नाम वापस देने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025
मतदान की तिथि 06 नवंबर 20 25 और मतगणना की तिथि 14 नवंबर 20 25 निर्धारित है।
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदान केदो की संख्या 3329 है और मतदाताओं की कुल संख्या 28,85,352 है।
• बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन अपर समाहर्ता विभागीय जांच जिलाधिकारी दरभंगा के न्यायालय कक्ष में होगी*।
इसके अलावा सभी निर्वाचित पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन लेंगे।
कुशेश्वरस्थान अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल का कार्यालय प्रकोष्ठ
गौड़ाबौराम भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिरौल का कार्यालय प्रकोष्ठ
बेनीपुर- बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर का कार्यालय प्रकोष्ठ
अलीनगर भूमि सुधार उप समाहर्ता बेनीपुर का कार्यालय प्रकोष्ठ
दरभंगा ग्रामीण ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा का कार्यालय प्रकोष्ठ
दरभंगा, नगर आयुक्त का कार्यालय प्रकोष्ठ प्रथम तल्ला दरभंगा नगर निगम दरभंगा हायाघाट अपर समाहर्ता राजस्व का कार्यालय प्रकोष्ट
केवटी भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर दरभंगा का कार्यालय प्रकोष्ठ और
जाले, उप विकास आयुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ विकास भवन दरभंगा में निर्धारित है।
सभी स्थलों पर दंडाधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
नाम निर्देशन स्थलों पर टेन्ट पंडाल, टेबल कुर्सी ,सीसीटीवी वीडियोग्राफी , बिजली ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि लगाए गए हैं। सभी नामांकन स्थलों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया है एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुपालन करने का शख्त निर्देश दिया गया है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal