• जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया विशाल मतदाता जागरूकता अभियान…

दरभंगा -बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार के नेतृत्व में जीविका,दरभंगा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पूरे उत्साह और सहभागिता के साथ चलाया गया।
जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियाँ घर-घर जाकर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही हैं,ताकि अधिकतम मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
जिले की जीविका दीदियाँ इस आयोजन को पर्व के रूप में मना रही हैं ।
*इसी क्रम में शनिवार को घनश्यामपुर प्रखंड के तिरंगा जीविका संकुल संघ में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी कौशल कुमार,सहायक समहर्ता के.परीक्षित,डीपीएम डॉ.ऋचा गार्गी ने भाग लेकर जीविका दीदियों का मनोबल बढ़ाये।*
*जीविका दीदियों की तारीफ़ करते हुए जिलाधिकारी दरभंगा ने कहा कि जीविका दीदियाँ समाज में जागरूकता फैलाने और जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।*
उन्होंने कहा कि चाहे वह स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण हो या मतदाता जागरूकता अभियान जैसे सामाजिक पहल,जीविका दीदियाँ हमेशा अग्रणी रही हैं।
*जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार ने मतदान के महत्व पर जोर देते हुए सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी की अपील की।*
*उन्होंने कहा कि हर वोट कीमती है और यह न केवल हमारे अधिकार का प्रतीक है,बल्कि जिम्मेदार नागरिक होने का भी परिचय देता है।*
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करना है। इसके अलावा, आसपास के पड़ोसी व परिचितों को भी मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
उन्होंने कहा कि उच्च मतदान प्रतिशत ही सशक्त लोकतंत्र की नींव को मजबूत बनाता है।
सहायक समहर्ता के.परीक्षित ने कहा कि जीविका दीदियाँ न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं,बल्कि अब वे सामाजिक परिवर्तन की वाहक भी बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह जीविका दीदियाँ मतदाता जागरूकता अभियान में उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं,वह सराहनीय है।
डॉ.ऋचा गार्गी ने कहा कि हर दीदी अपने परिवार और समाज में जागरूकता की मिसाल पेश कर रही है और उनके प्रयासों से गांव-गांव में मतदान को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है।
उन्होंने जीविका दीदियों से अपील की कि वे इस अभियान को और गति दें ताकि हर पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।
उन्होंने बताया कि जीविका दीदियाँ विशेष रूप से उन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं जहाँ पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम था। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस बार कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal