दरभंगा सेंट्रल स्कूल कृष्णा विहार मे वार्षिक खेल खुद का आयोजन किया गया। जिसमें उद्घाटनकर्ता के रूप में दरभंगा नगर निगम की महापौर श्रीमती बैजंती खेरिया मुख्य अतिथि के रूप
में प्रोफेसर ब्रज मोहन मिश्रा व विशिष्ट अतिथि एस ऐ एच आबदी रहे।
कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलन कर और माँ जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।विद्यालय परिवार के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने खेल के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर किया।उद्घाटनकर्ता के रूप में मेयर साहिबा ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं जब बच्चे खेलकूद में भाग लेते हैं तो उनके शरीर का संपूर्ण विकास होता है। वहीं बृज मोहन मिश्रा ने कहा कि खेल बच्चों के लिए व्यायाम का साधन है। आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ऐ के कश्यप ने कहा कि खेल की भावना से पारस्परिक सहयोग संगठन अनुशासन और सहनशीलता की शिक्षा मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज एवं प्रबंधकीय न्यासी डॉक्टर कुमार अरुणोदय ने शुभकामना संदेश प्रेषित किया।विजेता प्रतिभागियों को डॉक्टर आब्दी ने सम्मानित किया। बच्चों के साथ साथ शिक्षकों और अभिभावकों ने भी पैराशूट रेस में भाग लिया। जिनमें फ्लैट रेस मे अंकित को प्रथम पीयूष को द्वितीय व आनंद को तृतीय बोल्ड रेस से आदित्य को फर्स्ट अश्विनी को द्वितीय ओम प्रकाश को तृतीय खाओ पियो रेस से प्रिंस कुमार को प्रथम प्रियांश को द्वितीय आदित्य को तृतीय फ्लैट रेस से देव पासवान प्रथम लग्न कुमार द्वितीय रंजन कुमार तृतीय स्माइली बॉल से अवधेश कुमार प्रथम अमन कुमार द्वितीय व प्रिंस कुमार तृतीय रिले रेस से संस्कार हाउस प्रथम संस्कृति हाउस द्वितीय संस्कृति हाउस द्वितीय समृद्धि हाउस तृतीय स्थान मिला। वार्षिक खेल कूद को कामयाब बनाने में सबसे ज्यादा योगदान एसकेएस स्पोर्ट्स एंड लेजर टीम का अहम योगदान रहा जिन्होंने सुचारू रूप से इस प्रतियोगिता को सफल बनाया साथ ही साथ एसकेएसके एडमिनिस्ट्रेटर मोहम्मद अली अंदालिब ने बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम का संचालन छात्र आयुष्मान कश्यप व मुशर्रफ परवेज़ एवं धन्यवाद ज्ञापन सी के सिंह ने किया इस अवसर पर बी के झा तथा सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों की अहम भूमिका रही।