• बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के परिप्रेक्ष्य में सामान्य प्रेक्षक ने किये ब्रीफिंग

दरभंगा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के लिए 82–दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मोहन राज के.पी. द्वारा आज डिस्पैच केंद्र सह संग्रहण केंद्र, बज्रगृह,शिवधार मतदान दल को ब्रीफिंग किया।
ब्रीफिंग में उन्होंने सभी प्रेसीडिंग ऑफिसर (P.O.), प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी (P1, P2, P3) तथा सेक्टर अधिकारियों से महत्वपूर्ण निर्देश और सामग्री वितरण एवं पार्टी मिलान की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
उन्होंने उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि वे निर्वाचन कार्य को लोकतंत्र के “पर्व” के रूप में निष्पक्षता,पारदर्शिता और निष्ठा के साथ संपन्न करायें।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी भी उपस्थित थे। दोनों अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश प्रदान किए तथा मतदान के दौरान विधि–व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर बल दिया।
• जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान कर्मी लोकतंत्र की इस प्रक्रिया का अभिन्न अंग है,सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण समर्पण और निष्पक्षता के साथ करें। निर्वाचन कार्यो को बेहतर समन्वय करते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal