• मद्यनिषेध विभाग द्वारा जप्त वाहनों की हुई नीलामी…

दरभंग सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध, प्रदीप कुमार ने बताया कि दरभंगा जिलान्तर्गत आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को मद्यनिषेध विभाग द्वारा जप्त वाहनों की नीलामी संपन्न हुई।
नीलामी में कुल 24 वाहन (जिसमें 6 सामान्य वाहन एवं 18 कबाड़ वाहन शामिल हैं) की नीलामी की गई।
इस नीलामी से लगभग 35 लाख रूपये (पैंतीस लाख रुपये) की प्राप्ति का अनुमान है। नीलामी की कार्यवाही विधिसम्मत एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराई गई।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal