Breaking News

12 जनवरी को छात्र संघ चुनाव की लिखित अधिसूचना मिलने की शर्त पर एमएसयू ने किया भूख-हरताल समाप्त 

12 जनवरी को छात्र संघ चुनाव की लिखित अधिसूचना मिलने की शर्त पर एमएसयू ने किया भूख-हरताल समाप्त

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय में फैली भृष्टाचार के विरोध में विगत 96 घंटे से चल रहे भूख हड़ताल को सकरात्मक वार्ता के बाद अनसंकारी आदर्श मिश्रा,शिवम् ठाकुर, कुदन भारती, आनंद पासवान,, मोहम्मद सिराज का अनसं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति संजय चौधरी सर के द्वारा समाप्त करवाया गया। विश्वविद्यालय कुलअनुशासक विजय कुमार यादव,स्टेट ऑफिसर कामेश्वर पासवान सर के द्वारा सभी मांगों पर सकारात्मक पर किया गया है।

उनके द्वारा कहा गया है कि छात्र संघ चुनाव १२ जनवरी को तिथि प्रकाशित कर दिया जाएगा , 6 महीना के भीतर सत्र नियमित कर दिया जाएगा,बंद पड़े छात्रावास को खोला जाएगा। के ऐश कॉलेज के नामांकन काउंटर को अंदर की ओर चालू कर दिया गया।कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर से लिखने को लेकर कॉलेज को निर्देशित कर दिया गया है ! एमके कॉलेज में कॉमर्स के शिक्षक के नियुक्ति २ सप्ताह में कर दिया जाएगा जिसके बाद ५ दिनों के बाद आंदोलन समाप्त का घोषणा किया गया

सभी मांगों पर सकारात्मक वार्ता हुई जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा अनशनकारियों को जुश पिलाकर अनशन समाप्त करवाया गया! अनशनकारी विश्वविद्यालय महासचिव आदर्श मिश्रा, अनशनकारी झंझारपुर कॉलेज प्रभारी कुंदन भारती, अनशनकारी आनंद पासवान, अनशनकारी मोहम्मद सिराज, अनशनकारी शिवम ठाकुर ने कहा कि आज विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सकारात्मक वार्ता किया गया जिसमें के सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई शुरू हो चुकी है अगर यह लोग फिर कार्य नहीं करते तो हम लोग पुणे विश्वविद्यालय में अनिश्चितकाल तक आंदोलन करने को मध्य रहेंगे मौके पर संगठन के छात्र नेता अमन सक्सेना ,अध्यक्ष अनीश चौधरी , कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा ,बेनीपुर अध्यक्ष गौतम झा ने कहा कि यह आंदोलन की समाप्ति नहीं है हम एक मजबूत आश्वासन लेकर यहां से जाने का काम कर रहे है आंदोलन का मुख्य उद्देश्य छात्र संघ चुनाव था जिस पर हमें सकारात्मक आश्वासन मिला है अगर 12 जनवरी को अधिसूचना जारी नहीं होता है तो संगठन 13 जनवरी से पुनः भूख हड़ताल पर बैठने का काम करेगा करेगा जिसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

मौके पर उपस्थित रचना विभा झा, रिमझिम कुमारी, लीलाधर यादव, आदर्श रॉय, शिवम झा, सत्यम कुमार, कुंदन मिश्रा, शुभम ठाकुर, पिंटू यादव, गोपाल भगत, गौतम झा, प्रतीक सत्संगी ,अंकित कुमार ,रणधीर झा एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *