Breaking News

एंजेल हाई स्कूल के प्रांगण में वार्षिक महोत्सव मनाया गया।

एंजेल हाई स्कूल के प्रांगण में वार्षिक महोत्सव मनाया गया

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव संवाददाता अजीत कुमार सिंह

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मुश्ताक अहमद प्राचार्य सी एम कॉलेज दरभंगा तथा स्पेशल गेस्ट के रूप में डॉ मधु रंजन प्रसाद रिटायर्ड प्रोफेसर महात्मा गांधी कॉलेज दरभंगा तथा एहसान उल हक पूर्व डिप्टी मेयर दरभंगा के साथ बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए मंच का संचालन मोहम्मद एहतेशाम जो एंजेल हाई स्कूल के शिक्षक हैं तथा सना तैयबा जो एंजल गर्ल्स हाई स्कूल की शिक्षिका है उनके द्वारा किया गया सर्वप्रथम तिलावते कलाम पाक उसका उच्चारण उर्दू और अंग्रेजी में बच्चों के द्वारा किया गया उसके बाद अश्लोक पढ़ा गया तत्पश्चात आए हुए अतिथि को स्वागत गान से स्वागत किया गया और स्कूल प्राचार्य श्रीमती सबीहा खानमके द्वारा मुख्य अतिथि को बुके और मोमेंटो देकर सम्मान किया उसके बाद बच्चों के द्वारा नृत्य और कंठ गीत प्रस्तुत किया जाने लगा तत्पश्चात वर्ग नवम के कुछ छात्रों को जो वॉलिंटियर के रूप में अपना योगदान दिया उसे मोमेंटो प्रदान किया गया साथ ही 13 फरवरी को जो वार्षिक खेल महोत्सव हुआ था उस खेल में सभी बच्चे सभी वर्गों से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किया गया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ बच्चों के द्वारा नाटक भी प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात स्कूल का एक नया ऐप का शिलान्यास किया गया जो प्रोजेक्टर के द्वारा स्कूल के व्यवस्थापक उमर अली खान ने दिखाया और ऐप को कैसे खोला जाए कैसे देखा जाए यह दिखाया गया उमर अली खान ने बताया की दरभंगा का यह पहला स्कूल है जहां पर आपके विद्यालय के सभी क्रियाकलाप इस एप के द्वारा देख सकते हैं तत्पश्चात नृत्य और कंठ गीत प्रारंभ हुआ उसके बाद वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सत2018 _2019 के वार्ड चौथी से नवम तक के छात्रों को डॉक्टर एम जेड
नोमानी ट्रस्ट के द्वारा ₹2000 का इनाम प्रस्तुत किया गया वर्ग चौथी मैं ओबैदाआदिल वर्ग पांचवी में मंतशा हसरत छठी में रमसा कुलसुम वर्ग सातवीं में अन्नपूर्णा कुमारी तथा वर्ग 8 वीं में सफीना महफूज को सर्टिफिकेट और चेक प्रदान किया गया उसके बाद पुनः सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में एंजेल हाई स्कूल लहवार के शाखा से भी बच्चे आए और दो कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही एंजल गर्ल्स हाई स्कूल के बच्चियों के द्वारा भी दो नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर मुस्ताक अहमद को बच्चों को हौसला बढ़ाने के लिए डेस पर बुलाया गया डॉक्टर मुस्ताक अहमद ने सर्वप्रथम विद्यालय व्यवस्थापक उमर अली खान प्राचार्य सबीहा खानम और शिक्षक शिक्षिकाओं को सराहा की इतने छोटे-छोटे बच्चों को किस कठिन परिश्रम से सिखाया गया होगा कि आज इतने बड़े रंगमंच पर और इतने अभिभावकों के बीच बिना किसी संकोच के इतना अच्छा अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही बच्चों में जोश भरने के लिए शेरो शायरी अंदाज में बच्चों का प्रशंसा किया उन्होंने बच्चों को समझाया आधुनिक युग में अक्सर ऐसा देखा गया है कि जो बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्रियाकलाप जैसे खेल नृत्य कंठ गीत नाटक आदि में सफल रहते हैं वही बच्चे अपने मंजिल पर आसानी से पहुंच जाते हैं इसके बाद विद्यालय के शिक्षक का भी एक खेल हुआ था जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार दिया गया शिक्षक में प्रथम स्थान अल्ताफ मैम द्वितीय स्थान सना मिस तथा तृतीय स्थान मंतोष सर का रहा तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सबीहा खान ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की उन्होंने 1 वर्ष में विद्यालय का क्या विकास हुआ उसके बारे में जानकारी प्रस्तुत की जिसमें बच्चियों की सुरक्षा की दृष्टि से कराटा सिखाने का क्लास जिसका मंच पर भी प्रस्तुत किया गया इसके साथ ही साथ विद्यालय का ऐप ‘ लाइब्रेरी’ कंप्यूटर’ म्यूजिक ‘स्मार्ट क्लास’ आदि के विकास के बारे में जानकारी प्रस्तुत किया एंजल हाय स्कूल इलाहाबाद तरफ से एंजेल हाई स्कूल बिगो के प्रांगण में एक प्राचीन भारतीय संस्कृति के कुछ वस्तुओं का प्रदर्शनी किया गया जिसमें कुट्टी कट्टा ,खाट ,पाल ,हल ,पालो ,जाता ,लोहड़ी सिलौट ,लोहा वाला बाल्टी,उखड़ समाट,मिट्टी के चूल्हा ,सूप , छिता ,कन सूक्ति, बांस का चालन ,चंगेरी ,खेड़ा, पहसुला आदि सामानों का प्रदर्शन किया गया अंत में स्कूल इंचार्ज नईमुद्दीन ने मुख्य अतिथि ‘ अभिभावक ‘ शिक्षक’ शिक्षिकाओं और बच्चों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के निरंतर सहयोग से हम लोग इतना बड़ा उत्सव आसानी से कर लेते हैं।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …