दरभंगा पब्लिक वेलफेयर इंग्लिश स्कूल उर्दू बाज़ार  अपना 30 वां वार्षिक महोत्सव मनाया

दरभंगा पब्लिक वेलफेयर इंग्लिश स्कूल उर्दू बाज़ार  अपना 30 वां वार्षिक महोत्सव मनाया

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

।आज वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन पब्लिक वेलफेयर इंग्लिश स्कूल के संस्थापक श्री सुखलाल सहनी के के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित एवं फीटा काटकर कर किया गया इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सुखलाल सहनी के साथ प्राचार्य शिक्षक, शिक्षिका एवं स्कूल के सभी बच्चों के साथ स्कूल के संस्थापक श्री सुखलाल सहनी के साथ प्राचार्य श्री सुलेंद्र कुमार शिक्षिका राखी कुमारी समीना खानम,शमा प्रवीण, सबीहा खानम,अनीता , गायत्री देवी ,मारुती कुमारी के साथ शिक्षक विक्रांत कुमार, सतीश कुमार, दीपक कुमार, अनवारुल हक,श्रीकांत कुमार सभी ने एक साथ मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया। विगत कुछ दिनों स्कूल के बच्चो ने काफी मेहनत से सभी कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार कर आज बच्चो ने कार्यक्रम को सभी के सामने प्रस्तुत किया। बच्चो ने देशभक्ति गीतों माहौल के साथ आगे बढ़ाते हुए होली गीतों के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।सभी बच्चो में वार्षिक उत्सव का उत्साह दिखाते हुए कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक तरह-तरह के नाटक कव्वाली कविता एवं देश भक्ति गीतों के साथ आगे बढ़ता गया।जब रिकॉडिंग डांस ऐ मेरे वतन के लोगों पर बच्चों के द्वारा किया डांस दर्शकों अभिभावकों एवं बच्चों को काफी अच्छा माहौल के साथ देखने को मिला इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री सुखलाल से सभी प्रतिभागियों बच्चों स्कूल के बच्चो को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस वार्षिक उत्सव के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान किया।और सभी बच्चो को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ढ़ेर सारी बधाई दिया।बच्चों के द्वारा किये गए कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार डॉल्वी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार आदिल रजा, तृतीय पुरस्कार रितेश कुमार, चतुर्थी पुरस्कार खुशी कुमारी, पंचम पुरस्कार आस्था कुमारी के साथ शीतल कुमारी रौनक कुमार सुजीत कुमार सोनाक्षी कुमारी पुष्पा कुमारी दृष्टि कुमारी ज्योति कुमारी साहिब प्रवीण अमन कुमार निर्मल कुमार मिट्ठू कुमार गौरव करण कुमार सनी कुमार पिंटू कुमार आंचल कुमारी साक्षी कुमारी को संस्थापक प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …